16 दिसंबर से देहरादून में “वैली ऑफ वर्ड्स इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल”का होगा आयोजन..

0
Valley of Words Festival will be organized in Dehradun

“Valley of Words Festival” will be organized in Dehradun : देहरादून में शनिवार से “वैली ऑफ वर्ड्स इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल” आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय इस फेस्टिवल में देशभर के साहित्यकार जुटेंगे और विभिन्न विषयों में आयोजित होने वाले 36 सत्रों में अपने विचार रखेंगे। फेस्टिवल के निदेशक व पूर्व आईएएस डॉ. संजीव चोपड़ा ने बताया, 16 और 17 दिसंबर को राजपुर रोड स्थित मधुबन होटल में आयोजित होने वाले लिटरेचर फेस्टिवल में 100 लेखक प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर 12 पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। इसके साथ ही तीन प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी।

ये भी पढिए : दिल्ली से उत्तराखंड आने वालों को अब इस जगह पर भी भरना होगा टोल टैक्स..

फेस्टिवल में इंग्लिश फिक्शन और हिंदी फिक्शन का पुरस्कार दिया जाएगा | “Valley of Words Festival” will be organized in Dehradun

उन्होने कहा कि फेस्टिवल का मकसद शब्दों के उत्सव को सबके साथ मिलकर मनाना है। बीते वर्षों की तरह इस बार भी फेस्टिवल को खास बनाने के लिए विभिन्न विषयों के सत्रों को जोड़ा गया है। फेस्टिवल में हर उम्र के व्यक्ति के लिए निशुल्क प्रवेश है। बताया, फेस्टिवल में इंग्लिश फिक्शन और नॉन फिक्शन का पुरस्कार नो वे आउट और द जर्नी ऑफ हिंदी लैंग्वेज जर्नलिज्म इन इंडिया को दिया जाएगा, जबकि हिंदी फिक्शन और नॉन फिक्शन का पुरस्कार ‘शहर से 10 किलोमीटर’ और ‘दिनांक के बिना’ को दिया जाएगा।

ये भी पढिए : Fake registry scam : फर्जी रजिस्ट्री घोटाले मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में की कार्रवाई..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X