Fake registry scam : फर्जी रजिस्ट्री घोटाले मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में की कार्रवाई..

0
fake registry scam

fake registry scam : फर्जी रजिस्ट्री घोटाले मामले में पुलिस ने 13 गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में की कार्रवाई। फर्जी रजिस्ट्री घोटाले मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार सभी 13 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। आरोपितों के विरुद्ध रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में कई मुकदमे दर्ज हैं। सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा के कई मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसआइटी गठित कर जांच करने के आदेश जारी किए थे।

ये भी पढिए : देहरादून में ड्रोन के माध्यम से होगी शहर के ट्रैफिक की निगरानी..

कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए लोगों से धोखाधड़ी की गई | Fake registry scam

इसके बाद आइपीएस सर्वेश पंवार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की जांच की गई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में पुलिस ने 19 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इनमें से सहारनपुर के भूमाफिया केपी सिंह की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपितों ने गिरोह बनाकर जमीनों के कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए लोगों से धोखाधड़ी की गई। आरोपितों की ओर से अवैध रुप से अर्जित की गई संपत्ति का चिह्नीकरण की कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही सभी आरोपितों की अवैध संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही आरोपियों की अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें आरोपितों के विरुद्ध किया गया मुकदमा | fake registry scam

कमल विरमानी निवासी ईदगाह रोड चकराता रोड,

थाना कैंट ( गैग लीडर ) इमरान अहमद निवासी आकाश दीप कालोनी बल्लूपुर रोड,

कैंट अजय सिंह क्षेत्री निवासी 21 गांधीनगर बल्लुपुर रोड कैंट रोहताश सिंह निवासी गुरु रोड पटेलनगर मूल निवासी पुनसिका, थाना रामपुरा, जिला रेवाड़ी,

हरियाणा विकास पांडेय निवासी दुर्गा एंक्लेव बंजारावाला,

पटेलनगर महेश चंद उर्फ छोटा पंडित निवासी पुष्पाजंलि जनता रोड सहारनपुर,

यूपी अजय मोहन पालीवाल निवासी आर्दशनगर मुजफ्फरनगर,

यूपी मक्खन सिंह निवासी ग्राम नगलिया खुर्द थाना माधव टाड़ा,

जिला पीलीभीत, यूपी संतोष अग्रवाल निवासी ग्राम चाल खोवा बोगी बिल डिब्रूगढ़ असम वर्तमान निवासी ग्राम आमपुरी,

थाना बिजनी जिला चिराग, बीटीएडी,

असम दीपचंद अग्रवाल निवासी ग्राम चाल खोवा बोगी बिल डिब्रूगढ असम वर्तमान निवासी छापरी वार्ड नंबर मानिकपुर,

जिला डिब्रूगढ डालचंद निवासी नई बस्ती रेसकोर्स नेहरु कालोनी विशाल कुमार निवासी शांतिनगर भोपा रोड कुकडा थाना नई मंडी, जिला मुजफ्फरनगर,

यूपी सुखदेव सिंह निवासी कोटला अफगाना रोड शाहनेवाल, लुधियाना, पंजाब

ये भी पढिए : बड़ी खबर: इंतजार हुआ ख़त्म… 11 नेताओं को मुख्यमंत्री धामी ने दिया दायित्व, देखें लिस्ट..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X