चीन में रुद्रप्रयाग के अंगद ने किया कमाल.. Road To UFC मुकाबले में पाया सेमीफाइनल का टिकट..

0
Uttarakhand Fighter Angad Bisht. Hillvani News

Uttarakhand Fighter Angad Bisht. Hillvani News

Uttarakhand Fighter Angad Bisht: दुनिया की सबसे खतरनाक मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता यूएफसी में उत्तराखंड के अंगद बिष्ट ने भारत का एक बार फिर से अपना परचम लहराया है। अपने शानदार पैंतरे से अंगद बिष्ट ने चीन में आयोजित Road To UFC मुकाबले में फिलीपींस के जॉन अल्मांजा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। अंगद रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं और मौजूदा समय में देहरादून में रहकर एक ट्रेनिंग सेंटर चलाते हैं। वह दुनिया के कई हिस्सों में फाइट के जरिए अपना लोहा मनवा चुके हैं। अंगद बिष्ट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स समेत कई विधाओं में पारंगत होने के साथ ही विश्व के सबसे खतरनाक फाइटर बन गए हैं। इससे पूर्व अंगद कई वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः पर्यटकों के लिए 1 जून को खोल दी जाएगी फूलों की घाटी..

चीन में रविवार को फ्लाईवेट कैटेगरी में मुकाबला शुरू हुआ। मुकाबला शुरू होने के पहले मिनट से ही अंगद अपने प्रतिद्वंद्वी पर हावी रहे। अंगद की फुर्ती और शानदार पैंतरे के आगे फिलीपींस के जॉन को मौका तक नहीं मिला। जबकि कहा जाता है कि जॉन के पास अंगद बिष्ट जैसी ही फुर्ती और इस खेल में सामने वाले को चित करने में महारत हासिल है। लेकिन अंगद के सामने जॉन की स्ट्रेटजी नहीं चली और गेम पूरा होने से पहले ही अंगद के वार और फुर्ती को देखकर रेफरी टेक्निकल नॉकआउट फैसला लेकर अंगद के पक्ष में फैसला दिया। इस फाइट को जीतने के बाद अंगद अब सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। अब उनका मुकाबला कोरिया के रेसलर चाई डोंग हुन से होगा।

यह भी पढ़ेंः यमुनोत्री और गंगोत्री धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की मदद के लिए प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर ..

यह भी पढ़ेंः Ayushman Bharat yojana : उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों में एक भी निजी अस्पताल आयुष्मान के लिए पंजीकृत नही..

आपको बता दें कि अंगद बहुत ही आम परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिता ने भी एक आम आदमी की तरह बेटे के डॉक्टर बनने या मेडिकल की पढ़ाई का सपना देखा लेकिन बेटे के इस फैसले से शुरूआत में बहुत डरे भी। लेकिन अब जब बेटे ने कई कीर्तिमान रच दिए तो हर किसी को अंगद पर नाज है। रुद्रप्रयाग के पट्टी धनपुर के चिंग्वाड गांव के रहने वाले अंगद बिष्ट फ्री स्टाइल फाइटर हैं। उनके पिता मोहन सिंह बिष्ट मिठाई की दुकान चलाते हैं। अंगद पढ़ाई में भी काफी होनहार रहे। बचपन में डॉक्टर बनने का ख्वाब देखते थे और यही चाहते थे कि बड़े होकर इसी क्षेत्र में लोगों की सेवा करें। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई के लिए कोचिंग भी ली। कोचिंग करने के दौरान उनकी रुचि जिम और फिटनेस की तरफ बढ़ी। यहीं से अंगद को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर बनने का ख्याल आया। अंगद को नहीं पता था कि इस तरह की फाइट में आप पैसे भी कमा सकते हैं या करियर का यह भी एक विकल्प हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः Covishield Side Effects: कोविशील्ड लगवाने वालों को क्या डरना चाहिए? पैनिक न हों, रुटीन में करें ये बदलाव..

अंगद ने ऐसा अपना जुनून बना लिया। इसके बाद दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली। शुरूआत में परिवार वालों ने अंगद के फैसले को सही नहीं माना लेकिन जब बेटे ने दुनिया के सामने नया कीर्तिमान रचा तो हर कोई अंगद के साथ खड़े नजर आए। आज वो इस क्षेत्र में खूब नाम कमा रहे हैं। अंगद देहरादून में फिटनेस ट्रेनर भी हैं, जहां वो अन्य युवाओं को फिटनेस के टिप्स देते हैं। अंगद ने इससे पूर्व 2018 में सुपर फाइट लीग जीती, 2019 में ब्रेव कॉम्बेट फेडरेशन फाइट जीती, 2021 में मैट्रिक्स फाइट नाइट जीती, दुबई में फर्स्ट फ्लाइवेट चैंपियनशिप जीती।

यह भी पढ़ेंः आचार संहिता खत्म होने के बाद बड़े आंदोलन की तैयारी में राजकीय शिक्षक संघ..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X