दुःखद: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत। परिवार में मचा कोहराम..

0
Hillvani-Accident-Uttarakhand

उधमसिंहनगर: उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है आये दिन पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों के दुर्घटना की अप्रिय घटनाएं सामने आ रही हैं। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं उत्तराखंड के उधमसिंहनगर के खटीमा क्षेत्र में नानकमत्ता डियोढ़ी में अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें: जिला नियोजन समिति चुनाव सम्पन्न, जिलाधिकारी ने किए प्रमाण पत्र वितरित..

मिली जानकारी के मुताबिक डियोढी नानकमत्ता निवासी 38 वर्षीय अकरम, 55 वर्षीय इंतजार हुसैन और 45 वर्षीय जलीस खटीमा के वार्ड नंबर 6 में अपने एक रिश्तेदार की मौत पर उसके अंतिम संस्कार में पहुंचे थे, देर रात करीब 9:30 बजे जब वह बाइक में सवार होकर घर लौट रहे थे तो इस दौरान नानक सागर डैम के पास बाईपास पर पीछे से अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की ही मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और बाइक के भी परखच्चे उड़ गए।

यह भी पढ़ें: चिंताजनक: कुछ सालों से सोशल मीडिया में फैलती अफवाह, सिरफिरों के हाथों का बनता उस्तरा..

पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंचने के बाद शवों को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया और उनके परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। मृतक इंतजार की पत्नी के अलावा चार बेटे और चार बेटियां हैं जबकि अकरम की पत्नी और एक बेटा और दो बेटियां हैं और जलीस उसकी पत्नी और दो बेटे और एक बेटी समेत भरा पूरा परिवार है। इस घटना के बाद से परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी से मिले मुख्यमंत्री धामी, कई लंबित मुद्दों पर हुई चर्चा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *