उत्तराखंड : डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम और बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन..
Health department issued guidelines to prevent dengue : प्रदेश में डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सोमवार को सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने सभी जिलों को डेंगू वायरस संक्रमण रोकने और बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की है।
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, इन छात्रों ने किया टॉप..
ब्लाक वायरस सूक्ष्म योजना बनाने के दिए निर्देश | Health department issued guidelines to prevent dengue
उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और सीएमओ को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल और राजकीय मेडिकल कॉलेज में डेंगू मरीजों के उपचार के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं। साथ ही सभी शहरी निकायों के माध्यम से वार्डों में फॉगिंग की जाए। सचिव स्वास्थ्य ने गाइडलाइन में सभी जिलों को डेंगू और चिकनगुनिया रोग की रोकथाम और बचाव के लिए ब्लाक वायरस सूक्ष्म योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
लोगों को जागरूक करने के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा | Health department issued guidelines to prevent dengue
जुलाई से नवंबर माह का समय डेंगू वायरस का संक्रमण के लिए अनुकूल होता है। इसे देखते हुए कूलर, फूलदान, गमले, खुली पानी की टंकी, पुराने टायर, एकत्रित कबाड़ में पानी जमा होने से डेंगू का लार्वा पनपता है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जाए। स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन में निर्देश दिए कि सभी नगर निगम व निकाय अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं।
साथ ही लार्वा समाप्त करने के लिए नगर निगम, नगर पालिका, आशा कार्यकर्ता व संबंधित विभाग की टीम बनाकर कार्रवाई करें। अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में आइसोलेशन वार्ड बनाकर नोडल अधिकारी नामित करें। डेंगू रोगियों की जांच के साथ प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
ये भी पढ़िए : टिहरी डैम का जलस्तर घटते ही दिखने लगा पुरानी टिहरी का खंडहर राजमहल..