लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी से मिले मुख्यमंत्री धामी, कई लंबित मुद्दों पर हुई चर्चा..

0

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिन के लखनऊ दौरे पर है और आज उनकी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों राज्यों के बीच परिसंपत्ति विवाद को लेकर बैठक हुई। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद उत्तर प्रदेश ने अभी तक उसे पूरी परिसंपत्तियां ट्रांसफर नहीं की है। आज हुई बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री योगी ने कई लंबित मुद्दे पर चर्चा की। वहीं मुख्यमंत्री धामी के साथ कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, मुख्य सचिव एसएस संधू और सचिव पुनर्गठन रंजीत सिन्हा भी लखनऊ में मौजूद हैं। दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बैठक हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लखनऊ में गोमती नदी के तट पर नौ नवंबर से शुरू हुए उत्तराखंड महोत्सव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे साथ ही समापन भी करेंगे।

यह भी पढ़ें: हादसा: बद्रीनाथ जा रहा वाहन गिरा अलकनंदा में, एक का हुआ रेस्क्यू दूसरा लापता..

इन लंबित मसलों पर हुआ मंथन
1- हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और चंपावत में 379 हेक्टेयर भूमि उत्तराखंड को हस्तांतरित होनी है।
2- हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व चंपावत में 351 आवासीय भवन यूपी से मिलने हैं।
3- कुंभ मेला की 687.575 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई विभाग को हस्तांतरित होनी है।
4- उत्तराखंड पर्यटन विभाग को पुरानी ऊपरी गंग नहर में वाटर स्पोर्ट्स की सशर्त मंजूरी दी जानी है।
5- यूएसनगर में धौरा, बैगुल, नानकसागर जलाशय में पर्यटन व जलक्रीड़ा से पहले परीक्षण कराया जाना है।

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: UKSSSC ने की इस भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, अगले माह इस दिन होगी परीक्षा..

6- केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार, उत्तराखंड वन विकास निगम को यूपी वन निगम में संचित व आधिक्य धनराशि 425.11 करोड़ में से 229.55 करोड़ की धनराशि उत्तराखंड को मिलनी है। वाहन भंडार की 2061 की धनराशि का भी भुगतान होना है।
7- यूपीसीएल को बिजली बिलों का 60 करोड़ का बकाया देना है।
8- उत्तराखंड गठन के बाद 50 करोड़ मोटर यान कर उत्तराखंड परिवहन निगम को दिया जाना था। 36 करोड़ बकाया है।
9- अजमेरी गेट स्थित अतिथि गृह नई दिल्ली, यूपी परिवहन के लखनऊ स्थित मुख्यालय, कार सेक्शन और कानपुर स्थित केंद्रीय कार्यशाला व ट्रेनिंग सेंटर के विभाजन का निर्णय होना।

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: “अपणि सरकार” व “उन्नति पोर्टल” का हुआ शुभारंभ, घर बैठे मिलेगा 75 सेवाओं का लाभ..

इससे पहले बुधवार को पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से भी भेंट की। उन्होंने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भगवान केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह तथा रूदाक्ष का पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया। इस दौरान राज्यपाल ने भी धामी को शॉल और दो पुस्तकें ‘लोकहित के मुखर स्वर’ तथा ‘वो मुझे हमेशा याद रहेंगे’ देकर उनका स्वागत किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। दीक्षित ने उनका स्वागत किया। शाल एवं विधानसभा का एक मोमेन्टो भेंट किया। मुख्यमंत्री ने भी उनको शाल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: सिसोदिया का उत्तरकाशी में बड़ा ऐलान, कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री से लड़ेंगे चुनाव..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X