उत्तराखंड: आकाशीय बिजली गिरने से भाई-बहन की मौत, खेत में कर रहे थे रोपाई। मचा हड़कंप..

0
Lightning-Uttarakhand-Hillvani-News

Lightning-Uttarakhand-Hillvani-News

आज सोमवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से धान की रोपाई कर रहे एक भाई-बहन की दुखद मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और हड़कंप मच गया है। बता दें कि खटीमा उधमसिंह नगर के सैजना गांव में सोमवार सुबह करीब 10:00 खेत में आकाशीय बिजली गिरने से धान की रोपाई कर रहे भाई-बहन की मौत हो गई। खटीमा के सैजना निवासी सुमित राणा (19) और उसकी बहन सुहावनी राणा (24) अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। साथ में उनकी माता संक्रांति देवी और बड़ा भाई गोविंद सिंह भी रोपाई लगा रहे थे। उसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से सुमित और सुहावनी की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ेंः Citizen Rights In Motor Vehicle Act: ट्रैफिक पुलिस निकाले वाहन की चाबी… या निकाल दे हवा! जानें क्या कहता हैं नियम..

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा उप जिला अस्पताल लाया गया। तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि इस दुखद घटना के लिए परिजनों को देवीय आपदा और कृषि मंडी समिति से मुआवजा दिया जाएगा। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने इस त्रासदी के मद्देनज़र सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इस घटना ने एक बार फिर आकाशीय बिजली से होने वाले खतरों और सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को उजागर किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए उचित उपाय और जागरूकता अभियान चलाने की भी आवश्यकता है।

यह भी पढ़ेंः अदाणी ग्रुप उत्तराखंड में कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये निवेश का इच्छुक..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X