UKPSC Update : प्रदेश में समूह-ग के सभी पदों पर अब मृतक आश्रितों को मिलेगा भर्ती का मौका..

0
Uttarakhand Judicial Service Civil Judge Exam Result out

UKPSC Update : उत्तराखंड में समूह-ग के सभी पदों पर अब मृतक आश्रितों को भर्ती का मौका मिलेगा। सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों की भर्ती नियमावली) संशोधन नियमावली 2003 जारी कर दी है। इसके तहत (UKPSC) पहले ये नियम था कि समूह-ग के पदों पर राज्य लोक सेवा आयोग को छोड़कर बाकी संस्थानों की भर्तियों में ही मृतक आश्रितों को मौका मिलता था।

ये भी पढिए : UKPSC : आईटीआई प्रधानाचार्य भर्ती आवेदन में संशोधन के लिए आयोग ने दोबारा खोली विंडो..

बदला यूपी के जमाने का नियम | UKPSC Update

अब बदलाव के बाद राज्य लोक सेवा आयोग के लिए इस बंदिश को हटा दिया गया है। अब मृतक आश्रितों की भर्ती समूह-ग की उन सभी भर्तियों में भी हो सकेगी, जो राज्य लोक सेवा आयोग निकालता है। यानी अब राज्य लोक सेवा आयोग की परिधि में आने वाले समूह-ग की भर्तियों में भी मृतक आश्रित शामिल हो सकेंगे।
बता दे धामी सरकार ने यूपी के जमाने का नियम बदलते हुए कैबिनेट में मुहर लगाई, जिसकी बृहस्पतिवार को अधिसूचना जारी हो गई।

ये भी पढिए : राज्य में ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरियों की भारी कमी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X