नए साल में उपनल कर्मचारियों के मानदेय में हो सकती बढ़ोतरी..

0
Honorarium of Upanal employees

Honorarium of Upanal employees : वित्त विभाग ने उपनल प्रबंधन के कर्मचारियों के मानदेय में दस फीसदी बढ़ोतरी के प्रस्ताव की समीक्षा करना शुरू कर दिया। बता दे नए साल 2024 में उपनल कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही सैनिक कल्याण विभाग से 10 प्रतिशत बढ़ोतरी होने पर स्थायी और आउटसोर्स कर्मियों के वेतन पर पड़ने वाले असर की रिपोर्ट मांगी गई है।
सैनिक कल्याण विभाग सूत्रों ने इसकी पुष्टि की। उम्मीद की जा रही है नए साल में सरकार मानदेय बढ़ाने पर निर्णय कर सकती है। पिछली बार उपनल कर्मियों का मानदेय में 21 अक्टूबर 2021 में बदलाव किया गया था।

ये भी पढिए : टिहरी झील में मांसाहारी भोजन और मल-मूत्र डालने पर हाइकोर्ट सख्त, PCB से मांगी जांच रिपोर्ट..

वित्त विभाग ने सैनिक कल्याण विभाग से दोबारा मांगी रिपोर्ट | Honorarium of Upanal employees

उपनल प्रबंधन ने कुछ समय पहले कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने की सिफारिश करते हुए शासन को विस्तृत प्रस्ताव भेजा था। उपनल के एमडी ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट (सेनि) की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में उपनल कर्मियों की अकुशल से अधिकारी स्तर की पांचों श्रेणि अगला लेख 10 प्रतिशत वृद्धि से होने वाले बदलाव का ब्योरा भी दिया गया था।
सैनिक कल्याण विभाग ने इस प्रस्ताव को वित्त विभाग को भेजते हुए दिशा-निर्देश मांगे थे। सूत्रों के अनुसार वित्त विभाग उपनल आउटसोर्स कर्मियों के मानदेय को लेकर सभी पहलुओं का अध्ययन कर रहा है। जिस प्रकार मानदेय में बढ़ोतरी हो रही है, उससे विभिन्न श्रेणियों में स्थायी कर्मचारी का वेतन भी प्रभावित हो सकता है। किसी अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले वित्त विभाग ने सैनिक कल्याण विभाग से दोबारा रिपोर्ट मांगी है।

2004-05 में बने उपनल के जरिए 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी कर रहे काम | Honorarium of Upanal employees

वर्ष 2004-05 में बने उपनल के जरिए इस वक्त राज्य और राज्य के बाहर सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं। 19 साल की अवधि में उपनल कर्मचारियों में मानदेय में सात बार बढ़ोतरी हुई है। जबकि दो बार प्रोत्साहन भत्ते में संशोधन हुआ है। सात विभिन्न मानदेय बढोत्तरियां 5.26 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 26.85 प्रतिशत तक रही हैं।

वर्तमान पर स्लेब
अकुशल 15059.00 रुपये
अर्द्धकुशल 17217.00
कुशल 19036.00
उच्च कुशल 21095.00
अधिकारी 43070.00 (नोट उपरोक्त मानदेय में विभिन्न कटौतियां शामिल नहीं हैं)

ये भी पढिए : देहरादून : FD विजिलेंस टीम ने दवा कंपनी में मारा छापा, फैक्टरी सील..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X