दिल्ली से उत्तराखंड आने वालों को अब इस जगह पर भी भरना होगा टोल टैक्स..
Toll tax will have to be paid in Pauri also : दिल्ली से उत्तराखंड पौड़ी जाने वालों को अब एक और जगह मवाना में भी टोल टैक्स भरना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मवाना बहसूमा बाईपास हाईवे को झुनझुनी गांव तक लगभग तैयार कर दिया है। इस पर जल्द ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। मवाना-बहसूमा हाईवे पर भैंसा गांव के सामने बने टोल प्लाजा पर जनवरी 2024 से टोल वसूलने की तैयारा की जा रही है। जनवरी 2024 तक मेरठ से झुनझुनी गांव तक करीब 40 किमी. दूरी तक का हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा।
ये भी पढिए : रुद्रप्रयाग : ग्रामीण डाक सेवकों का सात सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा धरना-प्रदर्शन..
टोल टैक्स की वसूली केवल फास्टैग से की जायेगी | Toll tax will have to be paid in Pauri also
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्रशासनिक प्रबंधक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली केवल फास्टैग से की जायेगी। वहीं नकद देने पर टोल टैक्स का दोगुना भुगतान करना पड़ेगा।राष्ट्रीय राजमार्ग 119 मेरठ पौड़ी पर फोर लेन का निर्माण तीन वर्षों से चल रहा है। इस हाईवे पर कई पुलों को यातायात के लिए खोल दिया गया है। मवाना मार्ग पर सैनी गांव के सामने ओवरब्रिज दो दिन पहले खोल दिया गया है। वहां पर लगने वाले जाम से वाहना चाल को मुक्ति मिल गई है।