उत्तराखंडः अगले चार दिन बिगड़ा रहेगा मौसम, इन जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल..

Rain in Uttarakhand. Hillvani News
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में अगले चार दिन हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय जिलों के साथ ऊधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, मैदानी इलाकों में भी गर्जना और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम केंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 11 से 14 सितंबर तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: भूकंप के झटकों से देर रात डोली धरती। तेज झटके से कांपे लोग, घर छोड़कर भागे..
इन जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल
सोमवार को भी बारिश के भारी अलर्ट को देखते हुए ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में बारहवीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है। वहीं बदरीनाथ-केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। धाम में कड़ाके ठंड पड़ने लगी तो वहीं निचले क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ने लगी।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड क्राइमः होम स्टे में बेड के नीचे मिला युवक का शव, फैली सनसनी..