उत्तराखंड क्राइमः होम स्टे में बेड के नीचे मिला युवक का शव, फैली सनसनी..

0
Dead body of young man found in home stay. Hillvani News

Dead body of young man found in home stay. Hillvani News

मसूरी में भट्टा गांव के पास स्थित एक होम स्टे में एक युवक की हत्या की घटना से सनसनी फैल गई। आरोपियों ने युवक की हत्या कर शव बेड के नीचे छिपाया और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि मृतक युवक के गले में चोट के निशान हैं। कमरे में कई जगह खून के धब्बे भी पड़े हैं। मृतक की पहचान कपिल चौधरी(24) पुत्र सत्या कुमार निवासी आदर्श नगर, रुड़की (हरिद्वार) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः स्नातक दाखिलों के लिए फिर खुलेगा समर्थ पोर्टल, 13 हजार सीटें हैं रिक्त..

बताया कि एक लड़का और एक लड़की सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए हैं। किसी धारधार हथियार से घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। होटल संचालक ने बताया कि नौ सितंबर को सुबह सात बजे तीन लोग आए थे। उसमें से एक युवती भी थी। सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ेंः PM Modi अगले महीने आ सकते हैं Uttarakhand, इन-इन जगहों का करेंगे दौरा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X