ॐ छात्र संगठन ने दिया पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण को अपना समर्थन..

0
Hillvani-OM-Vijay-uttarkashi

Hillvani-OM-Vijay-uttarkashi

उत्तरकाशीः युवा नेता अमरीकन पुरी ओर उनके साथियों द्वारा गठित “ॐ छात्र संगठन” के अधिकांश छात्रों व दूरस्थ क्षेत्रों से आये युवाओं ने आज उत्तरकाशी स्थित बाबा काली कमली धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के सानिध्य में कांग्रेस को दिया समर्थन। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्हें समर्थन देकर घोषणा की कि सजवाण जी ने विधायक रहते छात्र हितों में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये है।

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल के पास उत्तराखंड के विकास का कोई विजन व रोडमैप नहीं…

संगठन के संस्थापक अमरीकन पुरी ने कहा कि उत्तरकाशी जैसे सीमांत जनपद में इंजीनियरिंग कॉलेज खुलना शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है। इसके अलावा आईटीआई व पॉलिटेक्निक जैसे संस्थानों की शुरुआत पूर्व सरकार में विधायक रहते सजवाण जी की बड़ी उपलब्धि है। मॉडल स्कूल का कॉन्सेप्ट भी एक अच्छा प्रयास रहा है। उनके द्वारा छात्रहितों व शिक्षा के क्षेत्र में किये गए अभूतपूर्व कार्यों व वर्तमान सरकार द्वारा इन कार्यों को आगे न बढ़ाने से क्षुब्ध होकर हम समस्त ॐ छात्र संगठन के परिवार ने तय किया कि उनकी काबिलियत व कार्य करने की उनकी लगन को देखते हुए हम सब मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव में उनका समर्थन कर उन्हें भारी जनसमर्थन से जीत दिलाएं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड कांग्रेस में इनके टिकट हुए तय, आचार संहिता के बाद होगी आधिकारिक घोषणा..

इस दौरान ॐ छात्र संगठन के समस्त युवाओं द्वारा ये प्रस्ताव भी उनके समक्ष रखा गया कि जिस प्रकार आपने अपने पिछले कार्यकाल में तकनीकी शिक्षा में इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई व पॉलिटेक्निक जैसे संस्थान खुलवाए उसी तरह आगे भी पट्टी स्तर पर खेल स्टेडियम, जिले में मेडिकल कॉलेज, महाविद्यालय में लॉ कॉलेज आदि बड़े संस्थान खोलकर यहां के छात्र छात्राओं को बड़ी सौगात दोगे।

यह भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित, ये अपील की..

इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने ॐ छात्र संगठन के सभी युवाओं का हार्दिक स्वागत कर कहा कि ॐ छात्र संगठन महाविद्यालय में छात्रसंघ में प्रतिष्ठित संगठन रहा है। पिछले कई सालों से इस संगठन को मजबूत छात्र एकता के बूते छात्रसंघ में अनेक पदों की जिम्मेदारी मिली है। जिनका इन युवाओं ने बखूबी निर्वहन भी किया है। छात्र हितों की लड़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों व जनता से जुड़े मुद्दों पर ये संगठन हमेशा प्रखर रहा है, उन्होंने संगठन से जुड़े सभी छात्र नेताओं को शुभकामनाएं देकर कहा कि आप सबके समर्थन से निश्चित ही मुझे मजबूती मिली है और जिस विश्वास से आपने मुझे अपना समर्थन दिया है, उसे अक्षुण्ण रखने को सदैव प्रतिबद्ध रहूंगा।

यह भी पढ़ेंः भारतीय कॉमिक्स की प्यारी सी बगिया का कैसे हुआ पतन? दुखदायी तो है पर चिंताजनक भी!

इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण को समर्थन देने वाले छात्र नेताओं में ॐ छात्र संगठन के संरक्षक अरुण बहादुर चंद डोटियाल, संगठन के संस्थापक अमरीकन पूरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पृथ्वीराज मटूड़ा, आदित्य चौहान, पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नितेश मिनान, छात्रसंघ महासचिव देवराज बिष्ट, हितेश बिष्ट, संजीव , बादल, अभिषेक, प्रीतम, गौरव भट्ट, आकाश भट्ट, संदीप मतुड़ा, आशीष के साथ अन्य 150 के लगभग छात्र छात्राओं व युवाओं ने समर्थन दिया। इस अवसर पर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय सेमवाल, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल रावत, प्रताप प्रकाश पंवार, यशपाल सजवाण व अन्य मौजूद रहे।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X