उत्तराखंड: मित्र पुलिस का बेरहम चेहरा, युवक की पिटाई का वीडियो वायरल..
रुद्रपुर: जनपद उधम सिंह नगर में कानून के रखवालों का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर सवालिया निशान खड़े हो गए। इस वीडियो में उत्तराखण्ड पुलिस के सिपाही ने खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए एवं इंसानियत को तार तार कर डाला है। जहां एक युवक को इतनी बेरहमी से पिटाई कि युवक बेहोश हो गया फिर भी मारपीट करने से बाज़ नही आ रहा है। हालांकि पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ऊधम सिंह नगर तत्काल रूप से ने सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
Read More- दुःखद: वीरभूमि उत्तराखंड ने खोया एक और लाल, प्रदेश में शोक की लहर..
Read More- सेंध: आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां पहुंची सीएम कैम्प कार्यालय, दिया धरना। सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल..
जानकारी के अनुसार ऊधम सिंह नगर के सितारगंज कोतवाली पुलिस के एक सिपाही ने सड़क पर खुले आम हाई वोल्टेज ड्रामा किया है जहां कानून को ताक पर रखते हुए इंसानियत को तार तार कर डाला है। फिल्मी अंदाज में इतना एक व्यक्ति को पीट डाला कि वह बेहोश हो गया। बेहोश होने के बाद भी उक्त सिपाही व्यक्ति को पिटता रहा। पूरा मामला किसी राहगीर द्वारा कैमरे में कैद कर लिया जो इस समय काफी वायरल हो गया है। इस पूरे वीडियो में मित्र पुलिस का ऐसा चेहरा शायद ही पहले कहीं देखा होगा। साथ में अन्य लोगों से गाली गलौच करते हुए अपना नाम बिज्जू बोलता रहा।
Read More- उत्तराखंड: कैबिनेट की बैठक हुई संपन्न, इन कर्मचारियों को मिला तोहफा..
साफ तौर पर इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कोतवाली स्टाफ के पहुंचने के बाद भी रॉब दिखता रहा ओर व्यक्ति को बुरी तरह पीटता रहा। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है तथा पूरे मामले की जांच में जुट गई। एसपी सिटी ममता बोहरा की माने तब जैसे ही ये मामला एसएसपी उधम सिंह नगर के संज्ञान में आया वैसे ही एसएसपी महोदय ने आरोपी पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर अपनी जांच शुरू कर दिया।