मौसम अपडेट: पहाड़ी जिलों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश के आसार, अभी और गिरेगा तापमान..

0

उत्तराखंड: प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है राज्य के तमाम पहाड़ी एवं मैदानी इलाकों में बादल मंडराने लगे हैं। कहीं-कहीं बर्फीली हवाएं कंपकंपी बढ़ा रही हैं। हिमालयी क्षेत्रों में पारा शून्य से नीचे बना हुआ है और जल स्रोत जम गए हैं। इधर, देहरादून समेत आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान में मामूली इजाफा हुआ है, लेकिन अधिकतम तापमान गिरने से कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने जो ताज़ा अनुमान जारी किए हैं, उनके मुताबिक उत्तराखंड में खास तौर पर लगातार बढ़ रही ठंड के दौरान राज्य में तापमान अभी और गिरेगा।

यह भी पढ़ें: शहर कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन, बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, फिलहाल राज्य में मौसम सर्द बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्र में पहुंचने के कारण 28 दिसंबर तक राज्य में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। पूर्वानुमान के मुताबिक आज 26 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है अधिकांश इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: गंगोत्री विधानसभा से भाजपा नेता जगमोहन रावत ने ठोकी ताल, उमड़ा जनसैलाब। खुलकर साथ आए वर्तमान प्रतिनिधि ..

27 दिसंबर को राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में बारिश का अनुमान है। बर्फबारी भी हो सकती है। 28 दिसंबर को पूरे उत्तराखंड में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, देहरादून में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा। वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा।

यह भी पढ़ें: क्या होती है मांगल? केदारघाटी में मांगल और खुदेड गीतों का मेला शुरू..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X