गंगोत्री विधानसभा से भाजपा नेता जगमोहन रावत ने ठोकी ताल, उमड़ा जनसैलाब। खुलकर साथ आए वर्तमान प्रतिनिधि ..

0

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी भाजपा के पूर्व संयोजक व वरिष्ठ नेता जग मोहान रावत ने विशाल जुलूस व जन सभा कर अपना दम दिखाया है। भाजपा की ओर से विजय संकल्प रैली मे हजारों लोगो की भीड़ व विशाल रैली निकाल कर जगमोहन रावत ने पार्टी मे गंगोत्री विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश की है। इस पर जगमोहन रावत का कहना है कि गंगोत्री विधानसभा से वह एक प्रवल दावेदार है और अगर पार्टी हाईकमान ने मौका दिया तो वह गंगोत्री विधानसभा सीट जीताकर दिखा देंगे। भारतीय जनता पार्टी के गंगोत्री विधानसभा के युवा नेता जगमोहन रावत ने राज्य व केन्द्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभप्रद जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच रखा।

Watch Video: Like, Share & Subscribe..

उन्होंने जनता को बताया कि चाहे कोविड -19 में सरकार द्वारा तीव्र गति से वैक्सीन बनाकर सभी को वैक्सीनेशन करवाया चाहे जल जीवन मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजना जिससे हमारी मात्र शक्तियों को अब पानी के लिए दूर दराज नही जाना पडेगा। वहीं उज्वला जैसी महत्वपूर्ण योजना जो आज पहाड़ हो या शहर में हमारी मात्र शक्ति को इसका सीधे लाभ पहुंचा है। वहीं चाहे आपदा के बाद पुनः बाबा केदारनाथ धाम को बेहतर तरिके से तैयार किया गया और किया जा रहा है जिससे आज लाखों लाखों श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच रहे हैं वही किसानों के खाते में पहली बार सिधे 2000 रुपये आ रहे हैं, जिससे किसानों को समय समय पर सीधे खाद बीज लाने में सहयोग मिल रहा है। आज चार धाम में सड़कों का जो जाल बिछा है ऑल वेदर के तहत चौड़ीकरण हुआ है उसे भी पर्यटन और तीर्थाटन में जो सीधे लाभ मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: क्या होती है मांगल? केदारघाटी में मांगल और खुदेड गीतों का मेला शुरू..

इस प्रकार की विभिन्न लाभप्रद योजनाएं सरकार के द्वारा चलाई जा रही है  जो उन्होंने जनता के बीच रखी और अपने आपको सीधे जमीन से जुड़ा हुआ किसान बताते हुए कहा कि मुझे पता है और मैंने गरीबी देखी है इस दौरान ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, ब्लॉक प्रमुख डुण्डा शैलेंद्र कोहली, कनिष्ठ प्रमुख मनोज पवार, प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष शालिग्राम भट्ट, ग्राम प्रधान पाही प्रीतम रावत, ग्राम प्रधान हूर्री अनवीर, ग्राम प्रधान भंगेली प्रवीण प्रज्ञा, ग्राम प्रधान गोरसाली नवीन राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोरसाली राजकिशोर, ग्राम प्रधान ओगी पार्वती रमोला ,ग्राम प्रधान जामक मनीषा देवी, ग्राम प्रधान क्यार्क सुनीता रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य रैथल अंकिता राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अलेथ संगीता महर, क्षेत्र पंचायत सील्ला ज्योति राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य थलन राजवीर, क्षेत्र पंचायत सदस्य साडग सीमा पवार, ग्राम प्रधान बौगाडी वीरेंद्र गुसाई ,ग्राम प्रधान अठाली ममता गुसाईं ,क्षेत्र पंचायत सदस्य अठाली विजेंद्र राणा ,क्षेत्र पंचायत सदस्य बौगा भारती शाह, क्षेत्र पंचायत सदस्य मल्ला सचिन रावत, ग्राम प्रधान किशनपुर श्रीदेव मराठा, ग्राम प्रधान जखोल नीलम, मनोजेंद्र रावत, जहेन्द्र पंवार आदि सैकड़ों देवतुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X