‘RRR’ फिल्म अभिनेता ने दुनिया को कहा अलविदा, शोक में डूबे फैंस..

0
RRR film actor said goodbye to the world. Hillvani News

RRR film actor said goodbye to the world. Hillvani News

एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ में विलेन का रोल निभाने वाले आयरिश एक्टर रे स्टीवेन्सन निधन हो गया है। उन्होंने 58 साल की उम्र में अंतिन सांस ली। एक्टर के पब्लिशिस्ट ने उनके निधन को कंफर्म किया है हालांकि उनकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। रविवार 21 मई को उनका निधन हो गया। 58 साल के रे स्टीवेन्सन को थॉर और उसके सीक्वल थॉर: द डार्क वर्ल्ड जैसी कई मार्वल फिल्मों में देखा गया था, जिसमें उन्होंने वोल्स्टैग का कैरेक्टर प्ले किया था। बता दें कि स्टीवेन्सन ने एसएस राजामौली की मेगा ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ में गवर्नर स्कॉट बक्सटन का निगेटिव किरदार निभाकर काफी भारतीय दर्शकों के बीच भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल की। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ये फिल्म स्टीवेंसन के करियर के एकमात्र इंडियन फिल्म है।

यह भी पढ़ेंः ध्यान देंः आज से बदले जाएंगे 2000 के नोट। जानें नोट बदलने को लेकर ये 5 कंफ्यूजन, साथ ही उठ रहे सवाल…

राजामौली ने ट्वीट कर स्टीवेन्सन के निधन पर जताया शोक
एसएस राजामौली ने ट्वीट कर रे स्टीवेन्स के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ‘आरआरआर’ के सेट से रे स्टीवेन्सन के साथ खुद की एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में राजामौली और रे शॉट्स के बीच सेट पर मजेदार बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म मेकर ने एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट भी शेयर किया जिसमें लिखा था, ‘चौंकाने वाला… इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा। रे सेट पर अपने साथ काफी एनर्जी और वाइब्रेंसी लेकर आए। उनके साथ काम करना प्योर जॉय था। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने दी 3 लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौगात, प्रस्ताव को प्रदान की स्वीकृति..

यह भी पढ़ेंः Vande Bharat Train में फ्री होगा सफर, 25 मई से चलेगी रेल। जाना-आना फ्री.. पढ़ें..

RRR में निभाया था विलेन का किरदार
जॉर्ज रेमंड स्टीवेन्सन का जन्म 25 मई, 1964 को लिस्बन में हुआ था। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और उनके पिता एक रॉयल एयर फोर्स पायलट थे। रे, आठ साल की उम्र में इंग्लैंड चले गए और वहीं पर ब्रिस्टल ओल्ड विक थिएटर स्कूल में पढ़ाई की। उन्होंने 29 साल की उम्र में ग्रेजुएशन की डिग्री ली। स्टीवेंसन 1990 के दशक की शुरुआत से फिल्मों और टेलीविजन से जुड़े रहे।
इस वेब सीरीज में आएंगे नजर
स्टीवेन्सन, पनिशर: वॉर जोन, द थ्योरी ऑफ फ्लाइट और एचबीओ- बीबीसी की अकेम्ड टेलीविजन सीरीज, रोम में अपनी भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय थे। उन्हें डेक्सटर, द वॉकिंग डेड, ब्लैक सेल्स, वाइकिंग्स और कई स्टार वार्स एनिमेटेड शो जैसे लोकप्रिय शो के लिए भी जाना जाता था। स्टीवेन्सन जल्द ही डिज्नी+ स्टार वार्स सीरीज अहसोका में नजर आने वाले हैं। इसका प्रीमियर बहुत जल्द होगा। स्टीवेन्सन की आखिरी फिल्म एक्सीडेंट मैन: हिटमैन हॉलीडे थी। उन्होंने हाल ही में 1242 में केविन स्पेसी को रिप्लेस किया था।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Board Result 2023: लाखों छात्रों का इंतजार खत्‍म, 25 मई को आएगा रिजल्ट। आदेश जारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X