उत्तराखंडः पहाड़ के युवाओं ने किया कमाल, जानें किसे मिली UPSC परीक्षा में कितनी रैंक..

0
UPSC exam. Hillvani News

UPSC exam. Hillvani News

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में इस बार भी उत्तराखंड के होनहारों ने नाम रोशन किया है। उत्तराखंड होनहारों का आईएएस में चयन हो गया है। उनकी कामयाबी पर न केवल उनके परिजन ही बल्कि पूरा प्रदेश गर्व कर रहा है। सिविल सेवा परीक्षा में राज्य के युवाओं की भागीदारी इस साल भी अच्छी रही हैं। जानें किसने कितनी रैंक की हासिल….

यह भी पढ़ेंः सख्त हुए धामी.. बाहरी लोगों का जमीन खरीदना अब नहीं होगा आसान, जमीनों का होगा यूनिक नंबर।

रुद्रपुर की गरिमा की सबसे ज्यादा 39वीं रैंक
रुद्रपुर की ईश्वर कॉलोनी निवासी गरिमा ने पहले ही प्रयास में आईएएस की परीक्षा में 39वीं रैंक प्राप्त की। इनके पिता बिपिन नरूला एक पैथोलॉजी लैब में प्रबंधक हैं व माता शारदा नरूला गृहणी हैं। गरिमा ने वर्ष 2017 में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में उधम सिंह नगर जिला टॉप भी किया था।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः सुबह सुबह हुआ दुखद हादसा। स्कूल संचालक और एक बच्चे की दर्दनाक मौत, एक मासूम गंभीर घायल..

तीसरे प्रयास में दीक्षिता बनी आईएएस अधिकारी
बिना कोचिंग लिए तीसरे प्रयास में हल्द्वानी पीलीकोठी निवासी दीक्षिता जोशी ने यूपीएससी परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बनकर देशभर में प्रदेश और जिले का मान बढ़ाने का काम किया है। दीक्षिता की माता दीपा जोशी पहाड़पानी के खीमराम आर्य राजकीय इंटर कॉलेज में हिंदी विषय की प्रवक्ता है और पिता आईके पांडे नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं।

यह भी पढ़ेंः मौसम अपडेटः पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का अलर्ट, चारधाम यात्री बरतें सावधानी..

कंचन का IAS में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
रुद्रप्रयाग की कंचन डिमरी मुख्यालय से सटे गांव स्वीली की रहने वाली है। कंचन डिमरी के आईएएस में चयन होने से सम्पूर्ण परिवार में खुशी का माहौल है। कंचन डिमरी ने 654वीं रैंक प्राप्त की है। कंचन के पिता देवी प्रसाद डिमरी बीते कई वर्षो से दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में सामान्य नौकरी पर है। इस बेटी ने अपनी मेहनत और स्वयं के संसाधनों से सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाई है। कंचन ने बताया कि उन्होंने कठिन परिश्रम करते हुए सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि मन में दृढ़ संकल्प था कि वह अपने लक्ष्य को पाने में जरूर कामयाब होंगी।

यह भी पढ़ेंः ‘RRR’ फिल्म अभिनेता ने दुनिया को कहा अलविदा, शोक में डूबे फैंस..

मुकुल जमलोकी ने चौथी बार सफलता पाई
परीक्षा में दून निवासी मुकुल जमलोकी ने चौथी बार सफलता पाई, उन्होंने 161वीं रैंक हासिल की है। वर्तमान में वे सीएजी कार्यालय कोलकाता में डिप्टी अकाउंटेंट जनरल के पद पर कार्यरत हैं।
माधव भारद्वाज ने भी की सफलता अर्जित
मसूरी निवासी माधव भारद्वाज ने सिविल सेवा परीक्षा में 536वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले उन्होंने यूपीपीसीएस परीक्षा में सफलता अर्जित की थी। वह वर्तमान में शामली में तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ेंः ध्यान देंः आज से बदले जाएंगे 2000 के नोट। जानें नोट बदलने को लेकर ये 5 कंफ्यूजन, साथ ही उठ रहे सवाल…

इन्होने भी किया प्रदेश का नाम रोशन
जिसमें से उत्तराखंड के बागेश्वर में गरुड़ निवासी कल्पना पांडे की 102 रैंक आई है। मूलरूप से पिथौरागढ़ व वर्तमान में दून निवासी हिमांशु सामंत ने परीक्षा में 348वीं रैंक हासिल की है। चमोली जिले के बांगड़ी गाँव की मुद्रा गैरोला ने 165वीं रैंक हासिल की है।
अपडेट जारी…

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने दी 3 लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौगात, प्रस्ताव को प्रदान की स्वीकृति..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X