मुख्यमंत्री धामी ने दी 3 लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौगात, प्रस्ताव को प्रदान की स्वीकृति..

0
Chief Minister Pushkar Singh Dhami. Hillvani News

Chief Minister Pushkar Singh Dhami. Hillvani News

उत्तराखंड के तीन लाख से अधिक राजकीय कर्मचारियों व पेंशनरों को जल्द ही चार प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते की सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को इसे स्वीकृति प्रदान कर दी है। मंगलवार को वित्त विभाग इस संबंध में शासनादेश जारी कर सकता है।

यह भी पढ़ेंः भगवान मद्महेश्वर धाम के कपाट खुले, सैकड़ों श्रद्धालु रहे मौजूद। 6 माह तक भक्तों को यहीं दर्शन देंगे प्रभु..

प्रदेश में काफी समय से कर्मचारी व पेंशनर चार प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने की मांग कर रहे थे। सोमवार को मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने महंगाई भत्ते को स्वीकृत करते हुए फाइल आगे बढ़ा दी है। इसका शासनादेश जारी होने के बाद राज्य में महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Vande Bharat Train में फ्री होगा सफर, 25 मई से चलेगी रेल। जाना-आना फ्री.. पढ़ें..

कैबिनेट ने कार्मिकों के डीए बढ़ाने पर निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया था। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडेय ने महंगाई भत्ते के प्रस्ताव को स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य के कर्मचारियों व पेंशनरों को भी चार प्रतिशत अधिक महंगाई भत्ता मिल पाएगा।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Board Result 2023: लाखों छात्रों का इंतजार खत्‍म, 25 मई को आएगा रिजल्ट। आदेश जारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X