RTI में खुलासा, CM धामी ने इन दो विज्ञापनों पर कर डाले 80 करोड़ खर्च..
देहरादूनः प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए, इससे नियंत्रण व रोकथाम को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके अनुसार विधानसभा चुनाव की रैलियां पर आगामी 22 जनवरी तक रोक लगाई गई है। रैलियों पर पाबंदी के बीच विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार वर्चुअल माध्यम से चल रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपनी इमेज मेकिंग को लेकर बेहद सतर्क दिख रहे हैं। इसलिए उन्होंने अपने छोटे से इस कार्यकाल में अखबारों के विज्ञापन और होर्डिंग्स पर ही 80 करोड़ खर्च डाले हैं। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी से यह खुलासा हुआ है।
यह भी पढ़ें: गंगोत्री एक मिथक, किसको मिलेगा गंगा मैया का आश्रीवाद..
आपको बता दें कि देहरादून के प्रेमनगर निवासी जे एस रिसम ने आरटीआई के तहत सूचना विभाग से जानकारी मांगी थी कि मौजूदा मुख्यमंत्री ने अब तक सभी प्रकार के विज्ञापनों पर कुल कितना खर्च किया है। सूचना विभाग ने 831 पन्नों का विस्तृत जवाब जे एस रिसम को भेजा। जिसमे साफ लिखा है कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रिंट मीडिया को दिए गए विज्ञापनों पर 60 करोड़ 98 लाख 56 हजार 499 रुपए खर्च किए हैं। जबकि केवल हर्डिंग्स के विज्ञापन देने पर ही 18 करोड़ 58 लाख खर्च किए हैं। करीब 80 करोड़ की यह राशि केवल प्रिंट मीडिया के विज्ञापन व होर्डिंग्स पर ही खर्च की गई है। इलेक्ट्रोनिक मीडिया और सोशल मीडिया को दिए विज्ञापनों के खर्च का अभी अता पता नहीं है।
यह भी पढ़ें: कोरोना कहर जारी, 2 की मौत। चुनावी रोड़ शो और सभाओं पर भी लगी रोक..
याचिकाचर्ता जे एस रिसम ने ये भी सूचना मांगी थी कि प्रधानमंत्री की रैलियों पर भारत सरकार द्वारा कितना खर्च किया गया है। विभाग ने इसकी सूचना नहीं दी है क्योंकि विभाग इस सूचना के आंकड़े नही रखता है। कुछ दिन पहले एक खबर दिखाई थी कि फेसबुक पेज प्रमोशन के लिए पैसा लगाने के मामले में कौन नेता सबसे आगे हैं। उसमें भी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सबसे आगे थे।
यह भी पढ़ें: इस सीट पर असमंजस में भाजपा, इस दुर्ग को भेदना कांग्रेस के लिए रहा है सपना..