बड़ा मुकामः इंडियन एयर फोर्स के तीसरे सर्वोच्च पद पर पहुंचा टिहरी का लाल..

0
Vice Marshal Rajesh Bhandari. Hillvani News

Vice Marshal Rajesh Bhandari. Hillvani News

भारतीय वायु सेना में उप प्रमुख बनकर टिहरी के लाल ने कमाल कर जिले का नाम रोशन कर डाला है। अब टिहरी के लाल राजेश भंडारी भारतीय वायु सेना में उप प्रमुख बनकर देश की सेवा करेंगे। भारत में उत्तराखंड राज्य हमेशा से देश की सेना में भागीदारी निभाता आया है। जिसके चलते कई शख्सियतों ने देश के उच्च पदों पर बैठकर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में राज्य के टिहरी जिले में रैका पट्टी स्थित प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पडिया निवासी राजेश भंडारी की नियुक्ति भारतीय वायु सेना के उप प्रमुख के पद पर होने से राज्य सहित जिले का नाम रोशन हुआ है।

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ में फिर आया एवलांच, कई बार सामने आ चुकी यहां ऐसी घटना..

उनकी नियुक्ति एयर फोर्स मुख्यालय नई दिल्ली में बतौर असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टॉफ के पद पर हुई है। उनका फरवरी 2022 में एयर कमोडोर पद पर प्रमोशन हुआ। मेहनत, लगन और जज्बे के बल पर राजेश भंडारी आज भारतीय वायु सेना में उप प्रमुख के पद पर पहुंचे है। राजेश भंडारी के पिता स्वर्गीय ललित सिंह भंडारी देश की सेवा में भागीदारी निभाते हुए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) से एसएसपी के पद से रिटायर्ड हुए थे। माता रामेश्वरी देवी गृहणी थीं।

यह भी पढ़ेंः UKPSC Update: उत्तराखंड में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन…

राजेंद्र भंडारी के बड़े भाई कुलदीप भंडारी उत्तरकाशी में व्यवसायी हैं जबकि बड़ी बहन सुनीता नेगी चंडीगढ़ और सावित्री भंडारी जोधपुर में निवासरत हैं। वे दोनों बैंक से रिटायर्ड हैं। वाइस मार्शल राजेश भंडारी की पत्नी ज्योति भंडारी दिल्ली के गोयंका स्कूल शिक्षिका रही हैं जबकि बेटी स्वाति भंडारी बेंगलुरु में डॉक्टर और पुत्र तेजस भंडारी बैंगलुरू से एमबीए कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः भारतीय स्टेट बैंक में निकली 6160 पदों पर भर्ती, इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X