रामनगर वन प्रभाग में खुला नया पर्यटन जोन, जंगल और जैव विविधता का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक..

0
New tourism zone opened in Ramnagar forest division

New tourism zone opened in Ramnagar forest division : रामनगर वन प्रभाग में एक नया पर्यटन जोन खुल गया है। कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग के सीताबनी पर्यटन जोन के बाद एक और नया पर्यटन जोन खोला गया है। जिसका नाम कोटा पर्यटन जोन रखा गया है। इस पर्यटन जोन के खुलने से कॉर्बेट पार्क में आने वाले पर्यटकों का दबाव कम होगा। नया जोन खुलने से कॉर्बेट पार्क में फुल हो चुके स्लॉट के कारण पर्यटकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। कोटा पर्यटन जोन में पर्यटक सफारी, जंगल और जैव विविधता का लुत्फ उठा सकेंगे।

ये भी पढ़िए : चारधाम यात्रा : अगले दो महीने के लिए फुल हो चुके GMVN के सभी गेस्ट हाउस, 13 करोड़ की हुई एडवांस बुकिंग…

26 किलोमीटर का ट्रैक जिप्सी में बैठकर पर्यटक पूरा करेंगे | New tourism zone opened in Ramnagar forest division

बता दें एक हफ्ते पहले रामनगर वन प्रभाग ने कोटा रेंज में पड़ने वाले भंडारपानी क्षेत्र से 26 किलोमीटर ट्रैक का एक नया पर्यटन जोन का शुभारंभ किया है। जिसका नाम कोटा पर्यटन जोन रखा गया है। इस जोन में 26 किलोमीटर जंगल के अंदर पर्यटक जंगल सफारी का आनंद उठा सकते हैं। 26 किलोमीटर का पूरा एरिया घनघोर जंगल के बीच है।

26 किलोमीटर का ट्रैक जिप्सी में बैठकर पर्यटक पूरा करेंगे।आचार संहिता लगने की वजह से एक हफ्ते पूर्व सूक्ष्म तरीके से इस नए जोन को खोला गया। इस जोन में पर्यटकों को जंगल के राजा टाइगर और लेपर्ड आदि वन्यजीवों के दीदार भी हो रहे हैं।

ये भी पढ़िए : उत्तराखंड : डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम और बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X