हल्द्वानी बायपास रोड पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरे ट्रक पर लगी आग..

0
Fire broke out on a truck that went out of control

Fire broke out on a truck that went out of control : हल्द्वानी बायपास रोड पर गौला पुल तिराहे के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। खाई में गिरते ही ट्रक आग लग गयी। ट्रक की आग ने जंगल को भी अपने चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है।

ये भी पढ़िए : चारधाम यात्रा : अगले दो महीने के लिए फुल हो चुके GMVN के सभी गेस्ट हाउस, 13 करोड़ की हुई एडवांस बुकिंग…

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू | Fire broke out on a truck that went out of control

अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि घटना बुधवार सुबह 4:00 बजे के आसपास की है। अग्निशमन विभाग को सूचना मिली कि गोलापार पुल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है।  ट्रक में आग लगी हुई है। ट्रक की आग जंगल की तरफ फैल रही है। ये सूचना मिलते ही तुरंत अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है।

ट्रक चालक ने इस तरह बचाई जान | Fire broke out on a truck that went out of control

बता दे कि ट्रक के खाई में गिरते ही घायल ट्रक चालक किसी तरह से ट्रक से बाहर निकल कर सड़क तक पहुंच गया। जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई।
अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग बुझायी और एक बहुत बड़ा हादसा होने से रोका गया। अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा कि हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है।

ये भी पढ़िए : उत्तराखंड : डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम और बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X