उत्तराखंडः वैश्विक सम्मेलन से पहले लाई जाएगी नई सेवा नीति, स्वास्थ्य, शिक्षा पर होगा फोकस

0
Global Investors Summit. Hillvani News

Global Investors Summit. Hillvani News

उत्तराखंड में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन (Global Investors Summit) के दृष्टिगत उद्योग विभाग सेवा एवं आतिथ्य क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नई सेवा नीति लाने जा रहा है। इस नीति में सेवा क्षेत्रों को शामिल करते हुए इनमें निवेशकों को आकर्षित करने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन देना प्रस्तावित किया गया है। नीति का उद्देश्य सेवा क्षेत्र में तेजी से विकास के लिए सरल, सक्रिय और उत्तरदायी तंत्र को विकसित करना है।

यह भी पढ़ेंः बड़ा मुकामः इंडियन एयर फोर्स के तीसरे सर्वोच्च पद पर पहुंचा टिहरी का लाल..

सेवा क्षेत्र में विकास की हैं अपार संभावनाएं
उत्तराखंड में सेवा क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें विकास की अपार संभावनाएं हैं। उत्तराखंड के घरेलू सकल उत्पाद (GDP) में सेवा क्षेत्र का योगदान 41 प्रतिशत रहा है। अभी यहां सेवा क्षेत्र के रूप में पर्यटन को ही केंद्र में रखा गया है। राज्य में स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, शिक्षा, वेलनेस, कौशल विकास, व्यावसायिक सेवा व चिकित्सा के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। ऐसे में इन सेवा क्षेत्रों में और अधिक निवेश की संभावना है। इसे देखते राज्य में सेवा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सेवा नीति बनाई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ में फिर आया एवलांच, कई बार सामने आ चुकी यहां ऐसी घटना..

औद्योगिक विकास विभाग ने तैयार किया खाका
औद्योगिक विकास विभाग द्वारा इसका खाका तैयार किया गया है। इस नीति में आतिथ्य, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं, शिक्षा, व्यावसायिक सेवाएं व कौशल विकास को शामिल किया गया है। नीति में स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्थापित होने वाले उद्योग व प्रयोगशालाओं के लिए वित्तीय प्रोत्साहन की व्यवस्था की गई है। शिक्षा के क्षेत्र में निवेशक को भूमि की लागत की प्रतिपूर्ति करना प्रस्तावित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः UKPSC Update: उत्तराखंड में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन…

नीति के लिए मुख्य सचिव की हो चुकी हैं दो बैठकें
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश करने वालों को भी वित्तीय प्रोत्साहन प्रस्तावित है। इस नीति में पहले पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी व खेल भी शामिल थे लेकिन इनकी पृथक नीति बनने के कारण इन्हें इसके दायरे बाहर कर दिया गया है। इस नीति को अंतिम रूप देने के लिए मुख्य सचिव डा. एसएस संधु की अध्यक्षता में दो बैठकें हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ेंः भारतीय स्टेट बैंक में निकली 6160 पदों पर भर्ती, इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन..

नीति को कैबिनेट के सामने किया जाएगा पेश
विभागीय सचिव विनय शंकर पांडेय व महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा भी इसे लेकर अधिकारियों के साथ मंथन कर चुके हैं। अब इसमें आर्थिक सहायता देने के विषय पर वित्त का अनुमोदन लिया जा रहा है। इसके बाद इस नीति को कैबिनेट के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः शिक्षक दिवस पर 17 शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार, राज्यपाल करेंगे पुरस्कृत। पढ़ें नाम..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X