उखीमठः अतिक्रमण हटाने के विरोध में लामबंद हुए व्यापारी, प्रदर्शन कर की जोरदार नारेबाजी..

0
Traders mobilized against removal of encroachment. Hillvani News

Traders mobilized against removal of encroachment. Hillvani News

न्यायालय के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही किए जाने के विरोध में चोपता व्यापार मण्डल नगर इकाई के तत्वावधान में मक्कू बेंड से चोपता तक के व्यापारियों ने मक्कू बैंड में प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि यदि स्थानीय प्रशासन न्यायालय के फरमान के अनुसार स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पर्यटन व रोजगार नीति नहीं बनाता है तो व्यापारियों को अपने हकों को पाने के लिए उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मक्कूबैंड से चोपता तक के व्यापारी मक्कूबैंड में एकत्रित हुए तथा विगत दिनों 23 अगस्त को न्यायालय के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा एनएच पर अतिक्रमण हटाने को समिति गठित किए जाने से आक्रोशित व्यापारियों ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः वैश्विक सम्मेलन से पहले लाई जाएगी नई सेवा नीति, स्वास्थ्य, शिक्षा पर होगा फोकस

प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी एक सभा में तब्दील हुए तथा प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय व्यापारी युगों से तुंगनाथ घाटी के विभिन्न पड़ावों पर पौराणिक हकहकूकों के अनुसार अपना व्यवसाय कर रहे हैं मगर प्रदेश सरकार के निर्देशन पर स्थानीय प्रशासन द्वारा समय- समय पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि चारधाम यात्रा के सभी मुख्य पैदल पड़ावों पर युगों से स्थानीय लोग छोटे ढाबों का संचालन करते आ रहे हैं, मगर आज जिला प्रशासन व्यवसायियों से रोजगार छीनने का प्रयास कर रहा है। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद कई स्थानीय युवाओं का रोजगार छीन गया तथा वे युवा इन यात्रा पड़ावों पर छोटे मोटे ढाबों का संचालन कर अपनी आजीविका चला रहे हैं मगर जिला प्रशासन स्थानीय युवाओं की रोजी रोटी के साथ खिलवाड़ कर रहा है। वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय व्यापारियों द्वारा वन अधिकार अधिनियम 2006 को लागू करने की मांग लम्बे समय से की जा रही है मगर आज तक प्रदेश सरकार इस अधिनियम को लागू करने में विफल रही है। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में तुंगनाथ घाटी पर्यटन मानचित्र में जगह बना पायी है तथा तुंगनाथ घाटी के चहुंमुखी विकास में केन्द्र व प्रदेश सरकारों को किसी प्रकार का योगदान नहीं रहा है।

यह भी पढ़ेंः बड़ा मुकामः इंडियन एयर फोर्स के तीसरे सर्वोच्च पद पर पहुंचा टिहरी का लाल..

स्थानीय व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, तीर्थ पुरोहित समाज व ग्रामीणों के अथक प्रयासों से तुंगनाथ घाटी के तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय में निरन्तर इजाफा हो रहा है तथा प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन व वन विभाग स्थानीय युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की साजिश रच रहा है। वक्ताओं ने कहा कि आगामी 5 सितम्बर तक आन्दोलन जारी रहेगा तथा आवश्यकता पडी तो व्यापारी विधानसभा कूच के लिए बाध्य हो जायेगें। इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना, चोपता व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र मैठाणी, उपाध्यक्ष यशपाल नेगी, सतीश मैठाणी, मीना पुंडीर, योगेंद्र नेगी, दलवीर नेगी, नन्दन सिंह रावत, चन्द्रमोहन सेमवाल, प्रदीप बजवाल, विजय चौहान, कुँवर सिंह राणा, विनोद नेगी, प्रमोद रावत, मदन चौहान, आशीष रावत, उमेद राणा, राजेन्द्र नेगी, आशीष रावत, उमेद राणा, राजेन्द्र नेगी, कैलाश पुष्वाण, दिनेश बजवाल, मोहन प्रसाद मैठाणी, विनोद नेगी, सतवीर चौहान, आशीष मैठाणी सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों के व्यापारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ में फिर आया एवलांच, कई बार सामने आ चुकी यहां ऐसी घटना..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X