श्रीनगर : कीर्तिनगर मेले में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम..

0
Molu Bhardari Smriti Vikas Mela in Kirtinagar

Molu Bhardari Smriti Vikas Mela in Kirtinagar : कीर्तिनगर में अमर शहीद नागेंद्र सकलानी एवं मोलू भरदारी स्मृति विकास मेले के दूसरे दिन स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से सभी का मनमोहा। मेले की दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि मेले हमारे सांस्कृतिक धरोहर हैं। कहा कि मेले में स्वयं सहायता समूह द्वारा जो उत्पादक लाये गये हैं उससे प्रतीत हो रहा है कि हमारा उत्तराखंड आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। कहा कि मेलों के माध्यम से हमारे पहाड़ के उत्पाद देश-विदेश में प्रसिद्ध हासिल करेंगे। इस मौके पर उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों को सराहा।

ये भी पढिए : मसूरी : मालरोड में वाहनों के प्रवेश को लेकर प्रशासन ने पहले के समय में किया संशोधन..

शहीद मोलू भरदारी व नागेंद्र सकलानी की शहादत हमेशा याद रखी जाएगी – विधायक विनोद कंडारी | Molu Bhardari Smriti Vikas Mela in Kirtinagar

इस अवसर पर विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि टिहरी राजशाही के खिलाफ शहीद मोलू भरदारी व नागेंद्र सकलानी की शहादत हमेशा याद रखी जाएगी। इस मौके पर मेला संचालक एवं उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर सोनिया पंत, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमेंद्र पंवार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजयराम गोदियाल, भाजपा मंत्री नरेंद्र कुंवर, सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत जाखी, अधिशासी राजेंद्र सजवाण, हिम्मत सिंह नेगी, महेंद्र कठैत, जयप्रकाश कृथ्वाण, सतीश बलूनी सहित आदि मौजूद थे।

मेले में कई प्रतियोगिताएआयोजित की गई | Molu Bhardari Smriti Vikas Mela in Kirtinagar

मेले के दूसरे दिन आयोजित रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में बजरंग जिम उफल्डा ने प्रथम, कोतवाली कीर्तिनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में बजरंग जिम उफल्डा ने प्रथम और कीर्तिनगर कोतवाली की महिला पुलिस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी दिग्विजय चौहान और वीएम गैरोला ने बताया कि जूनियर वर्ग की लोक नृत्य प्रतियोगिता में 168 अंक प्राप्त कर मार्शल पब्लिक स्कूल श्रीनगर ने प्रथम, 164 अंक प्राप्त कर सेंजो पब्लिक स्कूल चौरास ने द्वितीय और 153 अंक प्राप्त कर रेनबों पब्लिक स्कूल चौरास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में जगदीश वर्धन, रामेश्वरी पुरी और मानकी भट्ट ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

ये भी पढिए : नैनीताल से हल्द्वानी गौलापार शिफ्ट होने जा रहा हाईकोर्ट..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X