विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह। मुख्यमंत्री धामी ने ये कहा…

0
Hillvani-Badhani-Fair-Uttarakhand

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक मात्र  ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जिनको सत्ता पक्ष के विधायक के साथ साथ विपक्ष के विधायक भी अपनी विधानसभा सीट से विधानसभा में भेजना चाहते हैं। बता दें कि अभी तक 10 से ज्यादा विधायक अपनी सीट छोड़ कर मुख्यमंत्री को वहां से चुनाव लड़ने की मंशा जता चुके हैं। अब मुख्यमंत्री को तय करना है और आलाकमान को तय करना है कि उन्हें कौन सी सीट से विधायक बनकर विधानसभा में पहुंचना है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग के बधाणी गांव में आयोजित बधाणी ताल वैशाखी मेले के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे थे। जहां रुद्रप्रयाग विधानसभा के विधायक भरत चौधरी द्वारा अपनी सीट छोड़कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रुद्रप्रयाग से चुनाव लड़ने का आग्रह किया गया।

यह भी पढ़ें: JOB: UPCL के इन पदों पर आवेदन करने का है आखरी मौका। जल्द करें, सिर्फ दो दिन बचे हैं शेष..

आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग से बीजेपी विधायक भरत सिंह चौधरी पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनते ही रुद्रप्रयाग से चुनाव लड़ने के लिए लगातार कह रहे हैं। पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए हुए एक महीना होने वाला है, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। बधाणी गांव में आयोजित वैशाखी मेले के दौरान रुदप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान किया है। इसी को लेकर जब पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘वे विधायक भरत सिंह चौधरी के आभारी हैं कि वे उनके लिए अपनी विधानसभा सीट खाली करने के लिए तैयार हैं। वे पार्टी हाईकमान के सामने भरत सिंह चौधरी की ये इच्छा जरूर रखेंगे। इस पर आखिरी फैसला बीजेपी हाईकमान को लेना है।’

यह भी पढ़ें: मदमहेश्वर और तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित, चल विग्रह उत्सव डोली इस दिन होंगी रवाना..

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाणीताल में बैसाखी के पर्व पर आयोजित दो दिवसीय मेले का शुभारंभ किया। साथ ही क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं भी की। वहीं कार्यक्रम के दौरान रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से विधायक भरत सिंह चैधरी ने मुख्यमंत्री धामी से रुद्रप्रयाग सीट से चुनाव लड़ने की बात कही। विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि ‘वे विधायक रहें या ना रहें, लेकिन धामी को पन्द्रह साल तक सीएम की कुर्सी पर रहना है। इसलिए वे चाहते हैं कि मुख्यमंत्री धामी रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ें। यह जिले की जनता के लिए भी किसी सौगात से कम नहीं होगा।’

यह भी पढ़ें: Hilliwood: पहाड़ की संस्कृति और विरासत यहां जाएगी मिल। जल्द प्रस्तुत, पढ़िए ख़बर..

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की ओर बढ़ रहा है। ऑल वेदर रोड परियोजना का लाभ प्रदेश वासियों के साथ ही देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ ही पर्यटकों को मिलेगा। इसके अलावा रेल परियोजना पर भी तेजी से कार्य चल रहा है। इस अवसर पर सीएम धामी ने बरसीर-बधाणी मोटरमार्ग को हॉट मिक्स करने, राइंका भीरी का नाम शहीद मुरलीधर सेमवाल के नाम से रखने, ब्यूंग-कुरछोला मोटरमार्ग की स्वीकृति, मोहनखाल मोटरमार्ग को शहीद फते सिंह के नाम से रखने की घोषणा के साथ ही बधाणीताल में पर्यटक आवास गृह बनाने की घोषणा की।’

यह भी पढ़ें: दिल की नसें कमजोर होने पर होती हैं यह समस्याएं। दिखते हैं ये लक्षण, जानें कारण..


Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X