उत्तराखंडः हैवान बाप की दूसरी शादी में बाधा बनी बेटियां, तो गला घोंटकर दी दर्दनाक मौत..

0
Hillvani-Crime-Uttarakhand

Hillvani-Crime-Uttarakhand

उत्तराखंड खबरः एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी शादी में बाधा बन रही दो बच्चियों की अपने घर में ही गला घोट कर हत्या कर दी। मामला नगरपालिका अंतर्गत केशवपुरी का है। जहां पर जितेंद्र साहनी उर्फ डोमा नाम के व्यक्ति ने डेढ़ माह पूर्व अपनी पहली पत्नी के किसी अन्य युवक के साथ भाग जाने के बाद अपनी दूसरी शादी करनी चाही। परंतु पहली शादी के बाद पैदा हुई दो मासूम बच्चियां उक्त व्यक्ति की शादी में रोड़ा बनती रहीं। जिसको लेकर शुक्रवार साय उक्त व्यक्ति ने अपनी दोनों मासूम बेटियों की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। देर साय हत्यारोपी की मां के घर पहुंचने के बाद मामले का पता चला। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई।

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ जा रहे यात्रियों की कार मलेथा-टिहरी हाईवे पर हुई दुर्घटनाग्रस्त। एक बुजुर्ग की मौत, सात घायल।

जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण कर दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश शाह ने बताया कि जितेंद्र साहनी उर्फ डोमा मूलनिवासी फजला दरभंगा बिहार हाल निवासी केशवपुरी जो कि कूड़ा बीनने का कार्य करता था। उसकी पहली पत्नी अपने सगे भतीजे के साथ लगभग डेढ़ माह पूर्व भाग गई थी। जिसके बाद से वह अपनी दूसरी शादी के फिराक में था। परंतु दोनों बच्चियां उसकी शादी में रोड़ा बन रही थी। इसको लेकर उसने अपनी तीन साल की बेटी आंचल व डेढ़ साल की बेटी अनीशा की गला घोट कर हत्या कर दी। आरोपित के घर में उसकी मां भी रहती थी। जो कि घटना के समय कूड़ा बीनने के लिए गई हुई थी। जिसके वापसी आने के बाद ही घटना का पता चल पाया है। उन्होंने बताया कि आरोपित की आखरी लोकेशन डोईवाला रेलवे स्टेशन के पास प्राप्त हुई है। इसको लेकर टीमें गठित करते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः चेतावनीः 24 से 27 जून तक भारी बारिश की अलर्ट। सभी जिलों के DM को एडवाइजरी जारी, ये हैं हेल्पलाइन नंबर…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X