उत्तरकाशी: राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश..

0

रवि रावत। उत्तरकाशी: जनपद में राज्य स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाये जाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जनपद स्तर पर जिला कार्यालय परिसर में सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी नेे कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजित कर राज्य आन्दोलनकारियों को सम्मानित किया जाए। साथ ही छात्र-छात्रओं के बीच निबन्ध, पेटिंग, खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने को कहा। सभी विद्यालयों में प्रातः प्रभात फेरी भी निकाली जाए।

यह भी पढ़ें: राजनीति: हरीश रावत से मिले पंजाब के मुख्यमंत्री और सिद्धू, बाबा केदार के भी किए दर्शन..

जनपद के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों को 7 नवम्बर से 10 नवम्बर तक प्रकाशमान करने के निर्देश दिए गए। कार्यालयों के प्रकाशमान करने हेतु स्वंय सहायता समूह द्वारा तैयार लड़ियो, झालर, एलईडी बल्बों का प्रयोग करने को कहा गया है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को मिले इस हेतु रेखीय विभाग गांव-गांव जाकर अपने-अपने विभाग की विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान करने के निर्देश दिए। नगर निकायों में 7 नवम्बर से 10 नवम्बर तक व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में युवा एंव महिला मंगल दलों के माध्यम से बृहद रूप से सफाई अभियान चलाने को भी कहा है। ग्रामीणों क्षेत्रों में सफाई अभियान की मॉनिटरिंग करने के निर्देश जिला युवा कल्याण अधिकारी को दिए।

यह भी पढ़ें: टिहरी की बेटी अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज में छाने को तैयार, 240 देशों में होगी रिलीज..

वन विभाग को वनीकरण करने के भी निर्देश दिए गए तथा हर्षिल एवं गंगोत्री के रिजर्व वन में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। आपदा एवं अन्य कार्यो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी संयुक्त समिति डॉ.विजेन्द्र पोखरियाल, जिला उपाध्यक्ष तेज सिंह राणा, जयेन्द्र सिंह बिष्ट, सदस्य सुरेन्द्र चौहान, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, सीएमओ डॉ.केएस चौहान, उप जिलाधिकारी मीनाक्षी पटवाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम, सीएचओ डॉ.रजनीश सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी, जिला शिक्षाधिकारी रामेन्द्र कुशवाह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज सोनी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजयप्रताप भंडारी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: प्रदेश में जल्द 12 सौ पदों को भरा जाएगा, शुरू कर लें भर्ती की तैयारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X