श्रीनगर : मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने निकाली जनजागरूकता रैली, लोगों को AIDS के प्रति किया जागरूक..

0
Medical students raised awareness about AIDS

Medical students raised AIDS awareness : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान उन्होने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक चौबंध रखने के लिए लगातार कार्य जारी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं भी जरूरतमंद व्यक्ति चिकित्सा सुविधा से दूर न हो इसके लिए सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क चैकअप, दवाईयां वितरित की जा रही है।

ये भी पढिए : कैबिनेट मंत्री डा.धन सिंह रावत ने श्रीनगर में होने वाले विकास कार्यों को लेकर अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की..

गुप्तकाशी में उपजिला चिकित्सालय बनाया जायेगा | Medical students raised AIDS awareness

धन सिंह रावत ने कहा कि केदारनाथ में 50 बैड का चिकित्सालय, गुप्तकाशी में उपजिला चिकित्सालय बनाया जायेगा। साथ ही जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में 25 करोड की लागत से क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जायेगा। धन सिंह रावत ने कहा कि बद्रीनाथ में भी 50 बैड का अस्पताल और गैरसैंण के नारायणबगड़ में उप जिला चिकित्सालय बनाया जायेगा।

ये भी पढिए : कोटद्बार : सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर में आज से शुरू हुआ तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव..

मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता अभियान चलाया | Medical students raised AIDS awareness

इससे पूर्व नगर क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता अभियान चलाया। पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने नगर क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर रैली निकालकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. सीएमएस रावत, उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डा. नीरज राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, वासुदेव कंडारी, गणेश भट्ट सहित आदि मौजूद थे।

ये भी पढिए : सीएम धामी ने ईजा-बैंणी महोत्सव में महिलाओं को किया सम्मानित, मातृशक्ति पर पुष्प वर्षा कर किया अभिनंदन..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X