उत्तराखंड की बेटी मनीषा ने रच दिया इतिहास,मिजोरम के राज्यपाल ने एडीसी के रूप में किया नियुक्त..

0
Manisha appointed as ADC

Manisha appointed as ADC : उत्तराखंड की बेटी मनीषा ने रच दिया इतिहास। मनीषा को मिजोरम के राज्यपाल डाॅ. हरि बाबू कंभमपति ने ADC के रूप में नियुक्त किया है। वह देश की पहली महिला भारतीय सशस्त्र बल अधिकारी बनी हैं, जिन्हें राज्यपाल के एडीसी के रूप में नियुक्त किया गया है।

ये भी पढिए : सीएम धामी ने जौलीग्रांट से F.R.I सड़क निर्माण कार्यों एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया..

सहायक डी कैंप के रूप में नियुक्ति | Manisha appointed as ADC

मनीषा नागल ज्वालापुर, डोईवाला, देहरादून की निवासी है। मनीषा की सास लीलावती ने 2015 बैच की भारतीय वायुसेना अधिकारी मनीषा के राज्यपाल के सहायक डी कैंप के रूप में नियुक्ति पर खुशी जताई हैं। लीलावती के पति प्रेम सिंह कार्की भी सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। सेना से सेवानिवृत्ति के बाद इसी साल फरवरी में एक हादसे में उनका निधन हो गया था। लीलावती कार्की के मुताबिक, उनका बेटा दीपक कार्की सेना में मेजर हैं, जो इन दिनों गुरदासपुर में तैनात हैं और उनकी बहू मनीषा वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर है बताती हैं कि उनकी बहू उनके परिवार का गौरव है। लीलावती बताती है कि सेना में अधिकारी पद पर रहते हुए जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के साथ ही एक बेटी के रूप में वह उनका पूरा ख्याल रखती हैं। इससे पहले वह वायुसेना स्टेशन बीदर, वायुसेना स्टेशन पुणे और वायुसेना स्टेशन भटिंडा में तैनात थीं।

मनीषा ने इतिहास रचा है | Manisha appointed as ADC

सेना से सेवानिवृत्त सुबेदार मनोहर सिंह बोरा बताते हैं कि मनीषा ने इतिहास रचा है। इस उपलब्धि से गांव में खुशी है। मिजोरम के राज्यपाल ने भी अपने एक संदेश में कहा कि मनीषा की नियुक्ति महज एक मील का पत्थर नहीं, बल्कि उन महिलाओं की उल्लेखनीय क्षमताओं का प्रमाण है, जो लैंगिक मानदंडों को चुनौती देती हैं और कई क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करती हैं।

ये भी पढिए : अपनी कार्यशैली में सुधार लायें अधिकारी : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X