केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 29 तीर्थ यात्रियों थे सवार..

Kedarnath pilgrims bus accident. Hillvani News
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला टिहरी जनपद का है जहां केदारनाथ दर्शन करके वापस आ रही तीर्थयात्रियों की बस कोड़ियाला मार्ग (टिहरी गढ़वालः पर अनियंत्रित होकर पलट गयी है, जिसमें 29 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने राहत बचाव कार्य कर घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ेंः कर्नाटक में ‘किंग’ बनी कांग्रेस, बीजेपी ने कबूल की ‘हार’। क्या बजरंग दल होगा बैन? सुनें क्या बोले राहुल..
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जाता है कि बस नम्बर UP17AT7489 केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद ऋषिकेश की तरफ आ रही थी, जिसमें 28+1 व्यक्ति सवार थे। सभी सवारियों को सामान्य चोटे आई है, परन्तु एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। SDRF की टीम द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया व बाद सभी को 108 व अन्य वाहनों के माध्यम से आगे के उपचार हेतु एम्स अस्पताल भिजवाया गया है ।बस में सवार सभी यात्री अहमदाबाद, गुजरात के निवासी है।
यह भी पढ़ेंः CBSE Result: असंतुष्ट छात्रों को अंक सुधार के लिए मिलेगा मौका। जानें कितना होगा शुल्क, कैसे करना है आवेदन..