CBSE Result: असंतुष्ट छात्रों को अंक सुधार के लिए मिलेगा मौका। जानें कितना होगा शुल्क, कैसे करना है आवेदन..

Exam. Hillvani News
सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए अंक सुधार, अंक सत्यापित करने और फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए बीते सालों की तरह ही सुविधा दी जाएगी। इसके लिए छात्रों को 16 मई से मौका मिलेगा। बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद बहुत से छात्र अपने अंक को लेकर असंतुष्ट होते हैं। ऐसे छात्रों की समस्या को दूर करने के लिए बोर्ड की ओर से समिति गठित है। साथ ही पॉलिसी भी बनाई गई है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः तिहारे हत्याकांड में आया नया मोड, 3 नहीं 4 महिलाओं की हुई हत्या। देर रात चौथा शव बरामद..जानें पूरा मामला..
सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि समिति बोर्ड की ओर से बनाई पॉलिसी के आधार पर ही शिकायतों का निपटारा करती है। उन्होंने बताया कि छात्र 16 से 20 मई तक अंकों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को 500 रुपये प्रति विषय शुल्क देना होगा। जबकि अंक तालिका की फोटो कॉपी और मूल्यांकन के लिए छात्र 31 मई से एक जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को 700 रुपये प्रति विषय शुल्क जमा करना होगा। वहीं, पुन: मूल्यांकन के लिए छात्र पांच और छह जून को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 100 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क जमा करना होगा।
यह भी पढ़ेंः CBSE Result: पहले बोर्ड रिजल्ट में पिछड़े अटल उत्कृष्ट विद्यालय, पढ़ें फिसड्डी साबित हुए ये स्कूल….