यहां नेताजी के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग, 5 लोगों को लगी गोली 2 की हालत नाजुक..

0

बुलंदशहर: स्विफ्ट कार में सवार होकर आए हमलावरों ने शादी समारोह से वापिस लौट रहे रालोद नेता के काफिले पर हमला बोल दिया। रालोद नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर रविवार को दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पांच हमलावरों की ओर से तकरीबन 50 से भी ज्यादा राउंड फायरिंग की गई। 5 लोगों को गोली लगने से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 2 लोगों को नाजुक हालत के चलते दिल्ली हायर सेंटर के लिए भेज दिया गया है। हमले के बाद आरोपी अपनी कार को मौके पर ही छोड़कर भाग निकले।

यह भी पढ़ें: सुरक्षा बलों की गोलियों का निशाना बने 13 ग्रामीण, हिंसक झड़प। उत्तराखंड का एक जवान शहीद..

राष्ट्रीय लोकदल के नेता हाजी यूनुस अपने काफिले के साथ बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव भाईपुरा में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। बुलंदशहर-शिकारपुर मार्ग बाईपास पर पडने वाले गांव भाईपुरा में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौटते समय स्विफ्ट कार में सवार होकर आए पांच बदमाशों ने रालोद नेता के काफिले के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिससे समुचा इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा। बताया जा रहा है कि काफिले में शामिल ऑडी कार के भीतर हाजी यूनुस बैठे हुए थे, उनकी कार के ऊपर 20 से भी ज्यादा गोलियों के निशान लगे हुए मिले हैं। बताया जा रहा है कि हाजी यूनुस के हाथ में भी गोली लगी है। लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पा रही है।

यह भी पढ़ें: यशपाल आर्य पर हुए हमले के बाद सियासत गरमाई। धरना देने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, हरदा ने लगाए ये आरोप..

फिलहाल तीन घायलों को बुलंदशहर के जिला अस्पताल में ले जाया गया है। जबकि 2 लोगों को गंभीर हालत के चलते दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। रालोद नेता हाजी यूनुस बुलंदशहर सदर सीट से बसपा विधायक रहे हाजी अलीम के भाई हैं। कई साल पहले हाजी अलीम की अपने घर के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों के बीच लगी गोली के चलते मौत हो गई थी। रालोद नेता के काफिले के ऊपर ताबडतोड गोलियां चलाये जाने की सूचना मिलते ही एसएसपी संतोष कुमार सिंह कई थानों की फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचे , एसएसपी ने हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस टीमें बनाई।

यह भी पढ़ें: परंपरा: धूमधाम से मनाई गई मंगसीर बग्वाल, रासौ तांदी नृत्य करते हुए निकली गई सुंदर झांकी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X