Challan: बच्चें चलायेंगे स्कूटी या कार तो पैरेंट्स जायेंगे 3 साल के लिए जेल, पढ़ें ये है नियम..

0
If children drive scooter or car, parents will go to jail. Hillvani News

If children drive scooter or car, parents will go to jail. Hillvani News

भारत में सड़क सुरक्षा बहुत जरूरी मुद्दा है। हर साल लगभग 1.5 लाख से ज्यादा लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। मौतों के आकड़ों को कम करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इनमें यातायात से जुड़े कड़े नियम भी शामिल हैं। भारत में जुबेनाइल ड्राइविंग के लिए सख्त कानून हैं। नाबालिगों (18 साल से कम उम्र वाले) को कार या अन्य मोटर वाहन चलाने की अनुमति नहीं है। इनके वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर भारी जुर्माना (Challan) लग सकता है। इतना ही नहीं, ऐसी स्थिति में उसके माता-पिता या अभिभावकों को जेल भी जाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ेंः Diwali Bonus Gift: प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली बोनस की सौगात, आदेश हुआ जारी..

क्या है नियम? If children drive then parents will go to jail
नियमों के तहत नाबालिग के ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर अभिभावक/वाहन मालिक को दोषी माना जाएगा। इसके लिए 25,000 का जुर्माना (Challan) और साथ ही 3 साल की जेल का भी प्रावधान है। 1 साल के लिए वाहन का पंजीकरण भी रद्द किया जा सकता है। इतना ही नहीं, पकड़ा गया नाबालिग 25 साल की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं बनवा पाएगा जबकि सामान्य स्थिति में 18 साल की उम्र होने वह ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकता था।

यह भी पढ़ेंः Traffic plan released: दिवाली को लेकर शहर में ट्रैफिक प्लान जारी। यहां रूट रहेंगे डायवर्ट, ये हैं पार्किंग स्थल..

यह नियम क्यों जरूरी? If children drive then parents will go to jail
जुबेनाइल ड्राइवरों के गलतियां करने की संभावना अधिक होती है। इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। वह अनुभवहीन होते हैं और सड़क पर होने वाली संभावित खतरों को समझने में सक्षम नहीं होते हैं। इसके अलावा, नाबालिग अक्सर ड्राइविंग के दौरान लापरवाह हो जाते हैं और नियमों का पालन नहीं करते हैं। इससे भी दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है। नाबालिगों को मोटर वाहन चलाने से रोकना जरूरी है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी..

बाइक के पीछे बैठने वालों को भी लगाने होंगे हेलमेट। If children drive then parents will go to jail
अब वाहन चलाने वालों को ही नहीं, बल्कि पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया है। अगर ऐसा नहीं करते तो एक हजार जुर्माना (Challan) के साथ तीन माह तक लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही लाइसेंस जब्त भी कर लिया जाएगा। नियम के अनुसार, दो पहिया वाहनों में ट्रिपल लोडिंग करने वालों को भी एक हजार जुर्माना (Challan) भरना पड़ेगा और तीन माह तक के लिए लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः बाजारों में दिखी वोकल फ़ॉर लोकल की धूम, स्वदेशी की चमक के सामने चाइनीज लाइट की बत्ती गुल..

रॉन्ग साइड ड्राइविंग कर देगी जेब खाली। If children drive then parents will go to jail
अगर कोई वाहन रॉन्ग साइड में चलाता है या फिर नो एंट्री एरिया में प्रवेश करता है तो उसके वाहन को जब्त कर न्यायालय को अभियोजन के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।
इसपर 10 हजार का जुर्माना। If children drive then parents will go to jail
वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं रखने वालों को दस हजार जुर्माना (Challan) व छह वर्ष की सजा हो सकती है। लाइसेंस नहीं रहने पर पांच हजार जुर्माना और तीन माह तक की सजा का प्रावधान है। ओरवलोडिंग पर 1500 जुर्माना (Challan) और छह माह तक की सजा का प्रावधान है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में यहां बनने जा रहा पहला अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बनेगा सबसे बड़ा रनवे। जानें योजना..

कार में सीट बेल्ट न लगाने पर क्या सजा। If children drive then parents will go to jail
चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने पर एक हजार जुर्माना (Challan) देना होगा। नशा करके गाड़ी चलाने पर जुर्माना लेने के साथ ही उनका मेडिकल जांच कराके न्यायालय को अभियोजन के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। अगर दूसरी बार ऐसी गलती के लिए कोई पकड़ा जाता है तो स्थायी तौर पर उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज करने किया जा सकता है।
गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल यूज करने पर होगी कार्रवाई। If children drive then parents will go to jail
नियम के मुताबिक, गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग करने वालों को भी अब एक हजार जुर्माना (Challan) भरना पड़ेगा। सही नंबर प्लेट नहीं रखने वालों को भी एक हजार का जुर्माना किया जाएगा। इन नियमों का अब सख्ती से पालन होगा और ये सभी वर्ग के लोगों पर लागू होगा।

यह भी पढ़ेंः सुनहरा मौकाः SIDBI में निकली भर्ती, जानिए योग्यता सहित अन्य जानकारियां..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X