उत्तराखंड में यहां बनने जा रहा पहला अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बनेगा सबसे बड़ा रनवे। जानें योजना..

0
Uttarakhands-first-international-airport-is-going-to-be-built-here-Hillvani

Uttarakhands-first-international-airport-is-going-to-be-built-here-Hillvani

First international airport is going to be built in Uttarakhand: उत्तराखंड में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाएगा। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। ये एयरपोर्ट ऊधम सिंह नगर जिले के अंतर्गत पंतनगर में बन सकता है। इतना ही नहीं इस एयरपोर्ट पर उत्तराखंड का सबसे बड़ा रनवे बनाने की कवायद तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां 3000 मीटर लंबे रनवे का निर्माण प्रस्तावित है। इससे यहां बड़े हवाई जहाज उतर सकेंगे। जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ेंः सुनहरा मौकाः SIDBI में निकली भर्ती, जानिए योग्यता सहित अन्य जानकारियां..

मिली जानकारी के अनुसार पंतनगर में रनवे (First international airport is going to be built in Uttarakhand) के लिए शासन ने 804 एकड़ भूमि का अधिग्रहण शुरू कर दिया है। जल्द ही इसकी डीपीआर तैयार करने की कार्यवाही की जाएगी। अधिग्रहित की जा रही भूमि का मुआवजा देने के लिए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। सरकारी विभागों को भूमि के बदले भूमि दी जाएगी, शेष अन्य को मुआवजा राशि दिए जाने का प्रावधान है। इस अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के मध्य से राष्ट्रीय राजमार्ग भी बना हुआ है। इसे अभी बंद नहीं किया गया है। वैकल्पिक मार्ग के निर्माण के बाद ही इसे बंद किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Crime: महिला की हत्या कर जंगल में फेंका शव, फैली सनसनी। नहीं हुई शिनाख्त..

उधमसिंहनगर जिले के पंतनगर में लगभग 1100 एकड़ जमीन पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (First international airport is going to be built in Uttarakhand) बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह उत्तराखंड का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। नए ग्रीनफील्ड हवाई अडडे के निर्माण हेतु पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की 1072 एकड़ भूमि का चयन किया गया है पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने से देश व विदेश से आने वाले पर्यटकों को सीधे उत्तराखंड आने और यहीं से लंदन, न्यूयार्क, दुबई और बैंकाक आदि विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरने में सुविधा होगी।

यह भी पढ़ेंः VPDO Exam Fraud: इन तीन पूर्व अधिकारियों की मुशकिलें बढ़ी, हाईकोर्ट से जमानत खारिज..

गौरतलब है कि पंतनगर हवाई अड्डे (First international airport is going to be built in Uttarakhand) से अब तक केवल छोटे विमान ही संचालित किये जा रहे थे जबकि नये एयरपोर्ट के निर्माण के बाद वहां से बोईंग और एयरबस जैसे बड़े यात्री विमानों का भी संचालन शुरू हो जाएगा। पंतनगर एयरपोर्ट में 3000 मीटर रनवे बनने के बाद यह उत्तराखंड का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन जाएगा। उधर, देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट का रनवे का विस्तार 2500 मीटर तक किया जाना प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः राष्ट्रपति की सुरक्षा में थी पुलिस, ज्वैलर्स के यहां दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में करोड़ों की डकैती।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X