कारनामा: यहां 7 महीने पहले मर चुके वृद्ध को लगी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज, परिजन हैरान..

0

लक्सर: हरिद्वार में स्वास्थ्य विभाग का अजब-गजब कारनामा सामने आया है। जी हां यहां 7 महीने पहले स्वर्गवासी हो चुके एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई गई है। यह कारनामा हुआ है हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र में जहां स्वास्थ्य विभाग ने 7 महीने पहले मर चुके एक वृद्ध को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का अनोखा कारनामा किया है। जब मोबाइल पर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का मैसेज आया तो परिवार वाले बड़े हैरान हुए साथ ही मृत व्यक्ति के परिजन परेशान भी हुए। जब इस संबंध में संबंधित अधिकारी से बात की गई तो इस पर गोलमोल जवाब देकर वह टालने का प्रयास करते रहे।

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा: शीतकाल के लिए कल बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, देखें मनमोहक दृश्य..

शासन के निर्देश पर जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। लेकिन वहीं इसमें लापरवाही भी देखने को मिल रही है। लक्सर में कोरोना टीकाकरण में विभागीय लापरवाही का ऐसा ही हैरान करने वाला यह मामला सामने आया है। लक्सर के मेन बाजार निवासी व्यापारी चंद्रकांत शर्मा ने बताया कि उनके 78 वर्षीय पिता ओमप्रकाश शर्मा को तीन अप्रैल को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी थी। उन्हें 19 मई को दूसरी डोज लगनी थी। लेकिन, 19 अप्रैल को उनके पिता की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: कृषि कानून से पहले भी बैकफुट पर आ चुकी है सरकार, विपक्ष ने बताया किसानों की जीत..

चंद्रकांत के अनुसार 18 नवंबर को उनके मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें उनके पिता को वैक्सीन की दूसरी डोज लगने की जानकारी दी गई। मैसेज पढ़कर वह हैरान रह गए कि, सात माह पूर्व स्वर्गवासी हुए उनके पिता को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैसे वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी। इस बाबत लक्सर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है मामले की जांच कराई जाएगी। लेकिन कुल मिलाकर इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल जरुर उठ रहे हैं कि जब वैक्सीन लगवाई ही नहीं गई तो फिर वैक्सीनेशन किए जाने का मैसेज क्यों जारी किए जा रहे हैं। यह एक गंभीर विषय है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: इस स्कूल के 30 बच्चे पड़े अचानक बीमार, डॉक्टरों की टीम ने पहुंचकर की जांच..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X