फेस्टिवल सीजन: खाद्य सुरक्षा विभाग छापामारी में जुटा। कई सेंपल फेल, 20 मुकदमें दर्ज..

0

देहरादून: अक्टूबर का महीना शुरू होते ही फेस्टिवल का सीजन शुरू हो जाता है। पहले नवरात्र, उसके बाद दशहरा, करवा चौथ और दीपावली तक बाजारों में मिठाइयों की मांग कई गुणा बढ़ जाती है। लेकिन इस दौरान नकली उत्पाद बेचने वाले और मिलावट करने वाले भी सक्रिय हो जाते हैं। जिसको लेकर देहरादून जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बिक रहे नकली खाद्य उत्पादों को बेचने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने पूर्व में जिन खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए थे, उनमें अधिकतर में दूध व दुग्ध पदार्थ अधोमानक (सब स्टैंडर्ड) पाए गए।

Read More- दुःखद खबर: उत्तराखंड का बेटा देश के लिए शहीद, देश प्रदेश में शोक की लहर..

जिसके बाद देहारदून में बिक रहे दूध और दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग ने ऐसे 20 व्यापारियों के खिलाफ सक्षम न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक अधोमानक (सब-स्टैंडर्ड) में देहरादून नगर निगम क्षेत्र के 7, देहरादून ग्रामीण व मसूरी के 5, विकासनगर के 5 और ऋषिकेश के 3 व्यापारी शामिल हैं। आपको बता दें कि राज्य में लगातार नकली खाद्य पदार्थों की खेप पकड़ी जा रही है। ब्राडेंड प्रोडक्ट के नाम पर नकली प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।

Read More- उत्तराखंड: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन बनी गांव के लिए खतरा, मकान व आंगन में पड़ी दरारें..

अब सक्षम न्यायालय में मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद अब आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की जाएगी। बता दें कि नवरात्र के साथ ही फेस्टिवल सीजन शुरू हो गए हैं। जिसको देखते हुए इस तरह की सैंपलिंग आगे भी जारी रहेगी। इसके लिए क्यूआरटी (क्विक रेस्पांस टीम) बनाकर सैंपलिंग व निगरानी कराई जा रही है। सभी अधिकारियों के लिए साप्ताहिक लक्ष्य भी जारी किए गए हैं। सैंपल की समय पर रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए प्रयोगशाला को भी सुदृढ़ किया गया है।

Read More- Health Tips: वायरल फीवर को न करें नजरअंदाज, अपनाएं ये रामबाण घरेलू उपचार..

4/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X