उत्तराखंडः आज से महंगी हुई बिजली, नया टैरिफ जारी…

0
Hillvani-Power-Uttarakhand

Hillvani-Power-Uttarakhand

उत्तराखंडः आज से पूरे प्रदेश में बिजली महंगी हो गई है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विद्युत दरों का नया टैरिफ जारी कर दिया है। बीपीएल और 100 यूनिट तक वाले करीब 11 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 2019 के बाद अब बढ़ोतरी की गई है। हालांकि विद्युत नियामक आयोग ने इस बार फिक्स चार्ज का पैटर्न बदल दिया है, जिससे बिजली बिल में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: जंगल है तो जीवन है। सौ साल पुराने साल के जंगल का सफाया..

बृहस्पतिवार को नियामक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य तकनीकी एमके जैन ने नई विद्युत दरों का टैरिफ जारी कर बताया कि इस साल 10.18 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव आया था, लेकिन आयोग ने 2.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के करीब चार लाख बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में चार पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।

यह भी पढ़ेंः रोजाना इस एक चीज का पानी पीने से होंगे जादुई फायदे, रात को भिगोएं और सुबह खाली पेट पिएं..

घरेलू उपभोक्ताओं के लिए अब यह विद्युत दरें
श्रेणी- पहले- अब (रुपये प्रति यूनिट)
बीपीएल – 01.61- 01.65
0-100 यूनिट-02.80- 02.90
101-200 यूनिट- 04.00- 04.20
201-400 यूनिट- 05.50- 05.80
400 यूनिट से ऊपर- 06.25- 06.55

यह भी पढ़ेंः पांवटा साहिब-बल्लूपुर हाईवे को फोरलेन बनाने की कवायद तेज, बजट जारी..

किसके लिए कितनी औसत बढ़ोतरी (रुपये प्रति यूनिट)
श्रेणी- पहले- अब- प्रतिशत बढ़ोतरी
घरेलू- 04.57- 04.72- 03.32
अघरेलू- 06.67- 06.83- 02.42
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी- 06.43- 06.73- 04.66
ट्यूबवेल (पीटीडब्ल्यू)- 02.12- 02.19- 03.39
एलटी इंडस्ट्री- 06.24- 06.39- 02.43
एचटी इंडस्ट्री- 06.30- 06.43- 02.14
मिक्स लोड- 05.89- 06.08- 03.22
रेलवे- 06.27- 06.59- 05.03

यह भी पढ़ेंः गर्मी बढ़ते ही बढ़ने लगा पेयजल संकट, बिजली कटौती भी शुरू..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X