उत्तराखंड: भूकंप के झटकों से देर रात डोली धरती। तेज झटके से कांपे लोग, घर छोड़कर भागे..

Earthquake In Uttarakhand. Hillvani News
उत्तरकाशी में आधी रात को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है। गहरी नींद में सो रहे लोग तेज झटके से कांप उठे। लोग तुरंत भय से घर छोड़कर बाहर भागे। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड क्राइमः होम स्टे में बेड के नीचे मिला युवक का शव, फैली सनसनी..
रात 3 बजकर 49 मिनट पर उत्त्तरकाशी के यमुनाघाटी में धरती डोली। जनपद के तहसील पुरोला, बड़कोट, मोरी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का समय कम था, लेकिन झटका तेज़ था। गहरी नींद में सोए हुए लोग जागे और तुरंत बाहर की ओर भागे।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः स्नातक दाखिलों के लिए फिर खुलेगा समर्थ पोर्टल, 13 हजार सीटें हैं रिक्त..
भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 रही। सभी तहसील थाना चौकिया से डेल्टा के माध्यम से दूरभाष द्वारा सूचना ली गई है जिसमें भूकंप से कहीं भी जनहानि पशु हानी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ेंः PM Modi अगले महीने आ सकते हैं Uttarakhand, इन-इन जगहों का करेंगे दौरा..