सावधानी ही बचाव, आज 4 लोगों की मौत। प्रदेश में एक्टिव केस पहुंचे 18 हजार पार…

0

उत्तराखंडः राज्य मे बढ़ रहा कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर प्रदेश में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल हुआ। साथ ही बुरी खबर यह है कि राज्य में आज 4 संक्रमित की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है। जिसके बाद प्रदेश में अब तक 7444 लोगों की मौत हो चुकी हैं। आज सोमवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3295 नये मामले सामने आये हैं। जिसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 373249 पहुंच गई है। राज्य में आज 2067 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं, जिसके साथ राज्य मे कुल 339932 कोरोना से ठीक हो गये है। राज्य मे कुल एक्टिव केस 18196 हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कितने दलबदलू चुनाव से पहले हुए इधर से उधर.

राज्य में पिछले 24 घंटों में 4 संक्रमित की मौत हुई है। जिनमें से एक एम्स ऋषिकेश, एक हिमालयन अस्पताल देहरादून, एक महंत इंद्रेश अस्पताल और एक मरीज की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई है। वहीं प्रदेश में मरीजों की रिकवरी दर घटकर अब 91.07% पहुंच गई है। कोरोना के साथ ही ओमिक्रॉन का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। दून मेडिकल कॉलेज ने 159 सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में 54 प्रतिशत सैंपलों में ओमिक्रॉन की पुष्टि की हुई है। लेकिन कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा की तुलना में कम घातक साबित हो रहा है। लेकिन ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है। जिससे संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः गंगोत्री के अलावा इस सीट से भी जुड़ा है मिथक, जो जीता उसकी बनी सरकार..

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में सबसे अधिक 987 मामले देहरादून में आये हैं इसी प्रकार आज अल्मोड़ा में 111, बागेश्वर में 39, चमोली में 137, हरिद्वार में 352, नैनीताल में 546, पौड़ी गढ़वाल में 289 ,पिथौरागढ़ में 60, टिहरी गढ़वाल में 65, उधम सिंह नगर में 568, उत्तरकाशी में 43 और रुद्रप्रयाग से 53, चंपावत में 45 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और उधमसिंह नगर से आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः दल और सीट बदलनें के महारथी, पढ़ें हरक कथा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X