यहां हुआ बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा, एएसआई सहित 3 की मौत..

0

देहरादून: प्रदेश में में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों में आये दिन हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं। आज पहले मसूरी फिर नैनीताल के लालकुआं से भी दर्दनाक हादसे की खबर आ चुकी है। वहीं अब देहरादून जिले के कालसी थाना क्षेत्र से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां आज मंगलवार शाम को हरिपुर-कोटी मीनस मार्ग पर टिक्करधार के पास तेज रफ्तार ऑल्टो कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में हिमाचल के एएसआई और एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ मिलकर अंधेरे में बमुश्किल शवों का रेस्क्यू कर मोर्चरी में रखवा दिया है।

यह भी पढ़ें: यहां हादसों में एक बच्ची सहित 2 की मौत, 3 हुए घायल..

जानकारी के अनुसार विकासनगर से हिमाचल के रोहडू जा रही अल्टो कार आज शाम करीब पांच बजे हरिपुर-मीनस-त्यूणी मार्ग पर टिक्करधार के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में पलट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से अंधेरे में संयुक्त रेस्क्यू कर खाई में फंसी गंभीर रूप से घायल महिला को आपातकालीन सेवा एंबुलेंस के जरिये को राजकीय अस्पताल कालसी भिजवाया। हादसे में कार सवार हिमाचल पुलिस के एएसआई कुलदीप कुमार पुत्र भोपालूराम व रमन कुमार पुत्र विष्णु दोनों निवासीगण श्यामपुर गोरखुवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: आज भी कोरोना के रिकॉर्ड मामले आए सामने, जानें प्रदेश का हाल..

बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान उनके पास से मिले आइडी कार्ड से पता चली है। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जिसे अस्पताल प्रशासन ने मृतक घोषित किया। महिला की पहचान हिमाचल निवासी रेशमा देवी के रूप में हुई है। उसके सही पते के बारे में पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई रही है। पुलिस ने पंचनामा भर तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर की मोर्चरी में रखवाए हैं। घटना की सूचना स्वजन को दे दी गई है। बुधवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई होने के बाद तीनों शव स्वजन को सौंप दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची…


Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X