अलमोड़ा : 28 नवंबर को भकराकोट में होगा वायु सेवा का सम्मेलन, तैयारियों में जुटे अधिकारी..

0
Air service conference will held in Bhakrakot

Air service conference will held in Bhakrakot : भकराकोट में स्थित लेबुआ रिसॉर्ट में वायु सेवा का 28 नवंबर से सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें वायुसेना के एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी भी शिरकत करेंगे। जिसकी तैयारियों में वायु सेवा के अधिकारी जुटे हुये हैं। एयर चीफ मार्शल के आने से पहले वायु सेना के जवान लगातार सुरक्षा व्यवस्थाों का जायजा ले रहे हैं।

ये भी पढिए : Uttarakhand Tunnel Rescue News: सुरंग में ही गुजरेंगे मजदूरों के तीन दिन… क्या है आगे की तैयारी..

वायुसेना के जवानों का रामनगर डिग्री कॉलेज में पहुंचने का सिलसिला शुरू | Air service conference will held in Bhakrakot

रामनगर डिग्री कॉलेज के मैदान में वायु सेना के एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी के हेलिकॉप्टर के साथ ही अन्य अधिकारयों के हेलिकॉप्टर उतरेंगे। उसी तैयारियों में वायुसेना के जवानों का रामनगर डिग्री कॉलेज में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। साथ ही वायुसेना का हेलिकॉप्टर पिछले 1 हफ्ते से लगातार रामनगर और डिग्री कॉलेज के ऊपर से मंडरा रहा है। सुरक्षा की तैयारी में महाविद्यालय के बाहर से लगातार वायु सेवा के अधिकारी मौजूद हैं। साथ ही महाविद्यालय के मैदान को लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे उसमें नमी आये। वायु सेना ने डिग्री कॉलेज के मैदान को अपने कब्जे में ले लिया है। मौके पर मौजूद कोई भी आधिकारी बयान नहीं दे रहे हैं।

ये भी पढिए : Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज.. गिरेगा तापमान, होगा हिमपात। अलर्ट जारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X