सावधान: 5 छात्र मिले कोरोना संक्रमित, स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों में हड़कंप..

0

उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से स्कूल में बंद रहे हैं। जैसे ही कोरोना की रफ्तार ने अपने गति धीमी की तो सरकार में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया। अभी प्रदेश में सभी बच्चों के स्कूलों को खोल दिया गया है। लेकिन अभी भी कोरोना संक्रमण थमा नहीं है संक्रमण फैलने का खतरा बरकरार है। तीसरी लहर के प्रकोप के बीच स्कूल खोल तो दिए गए है। लेकिन स्कूलों में बच्चों के संक्रमित मिलने की खबरे सामने आ रही है। चमोली में गोपेश्वर के सुबोध विद्यामंदिर में एक छात्र और नैनीताल के रातिघाट स्कूल में 4 स्टूडेंट कोविड पॉजिटिव मिले हैं। स्टूडेंट के कोविड पॉजिटिव आने के बाद स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों और छात्रों में हड़कंप मच गया है। हालांकि 2 दिनों के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है।

Read More- Big Breaking: यहां एक मकान की पानी की टंकी में मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप..

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों में जाकर बच्चों की जांच कर रही है। जीआईसी रातीघाट में दो दिन पूर्व विद्यालय के नौनिहालों के नमूने जुटाए गए थे। जांच में चार बच्चे पॉजिटिव पाए गए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के अनुसार चारों के परिजनों की कोरोना जांच के लिए विशेष टीमों का गठन कर दिया गया है। वहीं विद्यालय के अन्य बच्चों की भी जांच की जाएगी। प्रधानाचार्य के अनुसार शनिवार व रविवार विद्यालय में अवकाश है। उसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद ही आगे विचार किया जाएगा। दरअसल कुछ दिन पूर्व गरमपानी मुख्य बाजार में पांच कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद अब कोविड ने जीआईसी रातीघाट के चार नौनिहालों को भी अपनी जद में ले लिया।

Read More- दहशत: गुलदार की आतंक, आंगन से बच्चा हुआ एकाएक गायब। खोजबीन जारी..

वहीं चमोली जिले के गोपेश्वर में लंबे समय बाद कोरोना का मामला सामने आया है। यहां सुबोध विद्यामंदिर गोपेश्वर में हाल ही में सभी छात्र-छात्राओं के सैंपल लिए गए थे। इनमें से एक छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसीएमओ ने बताया कि विद्यालय में मास्क और अन्य जरूरी एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग संक्रमित छात्र के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों में जाकर बच्चों की जांच कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों में जाकर बच्चों की जांच कर रही है। चमोली जिले में फिलहाल कोरोना के मामले शून्य थे।

Read More- Health Tips: वायरल फीवर को न करें नजरअंदाज, अपनाएं ये रामबाण घरेलू उपचार..

आपको बता दें कि पिछले दिनों स्कूल खुलने के बाद से कोरोना नियमों का खुला उल्लंघन होने लगा है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने की लापरवाही अब भारी पड़ती नज़र आ रही है। वहीं प्रशासन ने स्कूलों में गाइडलाइन के पालन का दावा किया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि पालन न के बराबर ही हो पा रहा है। नौनिहालों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोरोना जांच के लिए विशेष टीमों का गठन कर दिया गया है। वहीं विद्यालय के अन्य स्टूडेंट्स की भी जांच की जाएगी। गौरतलब है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार ने बंदिशें हटाकर सब कुछ खोल दिया है। इससे संक्रमण को रोकना बड़ी चुनौती है। हालांकि सरकार की ओर से त्योहारी सीजन में जिलाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कोविड नियमों का पालन न करने पर सख्ती बरतने को कहा है।

5/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X