जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में आतंकियों से भीषण मुठभेड़, 3 जवान शहीद..
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार देर रात आंतकियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ के बाद भारतीय सेना द्वारा इलाके में जवानों की एक और टुकड़ी को भेजा गया है। जवानों की टुकड़ी इलाके को चारों तरफ से घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रही है।
यह भी पढ़ेंः मौसम अपडेटः प्रदेश के दो जिलों में ऑरेंज तो छः जिलों में यलो अलर्ट जारी, सतर्क रहें..
बता दें कि, यह घटना तब हुई जब आतंकियों की खुफिया जानकारी मिलने पर भारतीय सेना की एक टुकड़ी ने कुलगाम जिले के हालन जंगल के ऊंचाई वाले इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इलाके में पहुंचते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद भारतीय सेना ने भी उन्हें मुहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के तीन जवान घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः भारतीय नौसेना में SSC IT एग्जिक्यूटिव के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन..
चिनार कॉर्प्स ने दी घटना की जानकारी श्रीनगर की चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि कुलगाम में हलान के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में जानकारी मिली थी। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इस दौरान आतंकवादियों के साथ हुई गोलीबारी में हमारे तीन जवानों घायल हो गए और इलाज के वक्त उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः इस जिला पंचायत अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस, शासन ने 15 दिन में मांगा जवाब..