भारतीय नौसेना में SSC IT एग्जिक्यूटिव के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन..

0
Indian Navy Recruitment. Hillvani News

Indian Navy Recruitment. Hillvani News

Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) आईटी के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जनवरी 1999 और 2004 के बीच जन्मे अभ्यर्थी इस पद के लिए join Indiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए कुल 35 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। कक्षा 10वीं या 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः IBPS PO की 3049 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, आखिरी तारीख 21 अगस्त। ऐसे करें अप्लाई..

आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को एमएससी/बीई/बीटेक/एमटेक (कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/सॉफ्टवेयर सिस्टम/साइबर सुरक्षा/सिस्टम प्रशासन और नेटवर्किंग/कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्किंग/डेटा एनालिटिक्स/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सहित अन्य ट्रेड में प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः TGT-PGT सहित अन्य के 1800 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी..

जानकारी के मुताबिक ये नियुक्तियां 10 वर्ष के लिए होंगी। हालांकि, प्रदर्शन के आधार पर कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन भरें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म किसी भी अभ्यर्थी का एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। साथ ही गलत जानकारी या फिर फर्जी डॉक्यूमेंट्स लगाने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा। वहीं, चयनित होने के बाद अगर किसी भी अभ्यर्थी का डॉक्यूमेंट्स फर्जी मिलता है तो उसको नौकरी से निकाल दिया जाएगा। साथ ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः SSC स्टेनोग्राफर 2023 भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, ग्रेड C-D के 1207 पदों पर होंगी नियुक्तियां..

SSC आईटी एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
3- यूजर आईडी क्रिएट करें।
4- इसके बाद लॉग इन करें और आईटी एग्जीक्यूटिव का फॉर्म भरें।
5- संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें।
6- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ेंः CRPF जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन पर अपडेट, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X