हादसा: मैक्स दुर्घटना में 2 महिलाओं समेत 3 की मौत, अन्य घायल। दो गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर..

0

चंपावत: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन दुर्घटनाओं से हो रही दर्दनाक मौतों की खबरें आ रही हैं। आज फिर एक दर्दनाक हादसे की खबर चंपावत से आ रही है। जहां आज सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे पर अमोड़ी के समीप हुई मैक्स दुर्घटना में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य घायल हुए हैं। जिनमें से दो की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें: गढ़वाल की अनदेखीः उत्तराखंड कांग्रेस के 70 से ज्यादा नेताओं ने दिया इस्तीफा, पार्टी की गुटबाजी आई सामने..

जानकारी के मुताबिक आज करीब साढ़े तीन बजे चंपावत से खटोली की ओर जा रही मैक्स यूके03/1337 अमोड़ी कस्बे से करीब एक किमी पहले अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चला कर घायलों को बाहर निकाला। बाद में एंबुलेंस 108 से सभी घायलों को टनकपुर भेजा गया। घायल करीब करीब सवा पांच बजे टनकपुर पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सकों ने केशवी देवी पत्नी आन सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी खटोली मल्ली, दीपा देवी पत्नी सूरज कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी लड़ाबोरा व हीरा राम पुत्र प्रेम राम उम्र 28 वर्ष निवासी तल्ली खटौली को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: महिला के साथ निर्भया जैसी हैवानियत, CCTV में कैद। हैवान ने सुनाई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी..

जबकि हादसे में कैलाश राम पुत्र किशन राम उम्र 28 वर्ष निवासी पचनई, सूरज कुमार पुत्र जगदीश राम उम्र 27 वर्ष निवासी लड़ाबोरा, सूरज कुमार पुत्र दुर्गाराम उम्र 23 वर्ष निवासी वैला (चालक) व ऋषभ पुत्र सूरज कुमार उम्र 4 वर्ष निवासी लड़ाबोरा घायल हो गए। सूरज कुमार पुत्र जगदीश राम व सूरज कुमार पुत्र दुर्गाराम की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर किया गया है। जानकारी मिलते ही एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने संयुक्त चिकित्सालय पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः जवान बेटे को तिरंगा में लिपटा देख बेसुध हुई मां, अरुणाचल प्रदेश मिली थी पहली ज्वाइनिंग..

आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को टनकपुर थाना क्षेत्र में पूर्णागिरी मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ था। यहां ककराली गेट के पास टनकपुर से पूर्णागिरी जा रही तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मारते हुए दो युवकों को रौंद दिया था। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटनास्थल से कुछ दूरी पर मैक्स भी पलट गई, जिसमें सवार 10 लोग घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें: मौसमः उत्तराखंड में चार दिनों तक बारिश-ओलावृष्टि का जारी हुआ अलर्ट, रहे सावधान…

3.7/5 - (6 votes)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X