धूमधाम से मनाया गया महिला दिवस, महिलाएं रासों नृत्य में झुमी…

0
Hillvani-women-day-uttarkashi

Hillvani-women-day-uttarkashi

उत्तरकाशीः आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस जनपद उत्तरकाशी विकास खण्ड भटवाड़ी के दूरस्थ गाँव कैलसू घाटी के नौगांव में बडे़ उत्साह के साथ बनाया गया। जहाँ बतौर मुख्य अतिथि विकास खण्ड भटवाड़ी की प्रमुख विनीता रावत एवं भाजपा नेता जगमोहन रावत अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मौजूद रहें। जहाँ ग्रामिण के द्वारा सभी अतिथियों का ढोल नगाड़ो व फुल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया और कार्यक्रम को आगे बढाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख विनीता रावत के द्वारा महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहाँ गया की आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पिछे नही है चाहे राजनीति हो या देश के बागडोर की बात हो या खेतों में किसानी की बात हो हर क्षेत्र में आज महिला बराबरी पर खडी हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमालयन इंस्टिट्यूट की मनमानी, छात्रों के भविष्य से कर रहे खिलवाड़। देखें क्या कहा छात्रों और परिजनों ने..

विनीता रावत ने आगे कहा कि इसलिए हमें अपने आप को मजबूत करना है और मेरा तो हमेशा ही महिला सशक्तिकरण पर हमेशा ध्यान रहता है। “कोमल है तू कमजोर नहीं” महिलाएं परिवार समाज और राष्ट्र का आधार होती हैं, समाज के सर्वागीण विकास के लिए महिलाएं की सक्रिय भागीदारी अति आवश्यक हैं। कार्यक्रम में सभी ग्रामीण महिलाओं व अतिथियों ने देव डोली नृत्य व रासों नृत्य में झुमें। इस दौरान प्लान इण्डिया से थपलियाल, क्षेत्र पचायत सदस्य पाटा संग्राली विमला नैथानी, क्षेत्र पचायत सदस्य अलेथ संगीता महर, ग्राम प्रधान औगी पार्वती रमोला, क्षेत्र पचायत सदस्य नौगांव राकेश रावत व समस्त प्रधान, क्षेत्र पचायत सदस्य व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व महिला मंगलदल व आमजनमानस मौजूद रहें।

यह भी पढ़ेंः International Women’s Day 2022: जानें महिला दिवस का इतिहास और इस साल की थीम…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X