कौन थीं बाबा वेंगा? जिनकी भविष्यवाणियां हो रही सच। इस साल 6 भविष्यवाणियों में 2 हुई सच साबित..

0
Who was Baba Venga. Hillvani News

Who was Baba Venga. Hillvani News

फ्रेंच भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की ही तरह बुल्गारिया में बाबा वेंगा नाम की एक मशहूर भविष्यवक्ता हुईं। वह अंधी थीं और दुनिया को नहीं देख सकती थीं, लेकिन दुनिया के बारे में उन्होंने ऐसी कई भविष्यवाणियां कीं जो सच साबित हुईं। यही कारण है कि इस दुनिया से जाने के बाद भी वह चर्चा में रहती हैं। भविष्यवाणियों के बारे में उन्होंने अपने अनुयायियों को बताया था और उनके अनुयायी हर वर्ष उनकी की गई भविष्यवाणियों के बारे में बताते आ रहे हैं। वर्ष 2022 के लिए भी बाबा वेंगा ने 6 प्रमुख भविष्यवाणियां की थीं और दावा किया जा रहा है कि उनमें से 2 भविष्यवाणी सच साबित हुई हैं। इसलिए वह इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियों से लगता है कि उनमें से कुछ अभी दुनिया भर में हो रहे हैं। उनके द्वारा ये भविष्यवाणियां कई साल पहले की गईं थी। हालांकि अब वह इस दुनिया में नहीं हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः भतीजी ने नदी में लगाई छलांग, चाची भी बचाने के लिए कूदी। दोनों बहे…

इस साल 2 भविष्यवाणी हुईं सच!
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार रहस्यमय मानी जाने वाली बाबा वेंगा ने 2022 के लिए 6 भविष्यवाणियां की थी। इनमें एक भविष्यवाणी कई एशियाई देशों और ऑस्ट्रेलिया के भयंकर बाढ़ से प्रभावित होने के बारे में की थी। ये साबित होती भी दिख रही है। भारत के कई राज्य बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। वहीं चीन भी बाढ़ से प्रभावित है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तो बाढ़ से और भी बुरे हालात झेले हैं। इस साल की शुरूआत से भी ऑस्ट्रेलिया के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और अब कई हिस्सों में बाढ़ प्रचंड तांडव मचा रहा है। वहां फसलों को भारी नुकसान हुआ है। यूरोप के लिए भी की गई भविष्यवाणी सच होती दिख रही है।

यह भी पढ़ेंः दर्दनाक हादसाः उफनती नदी में यात्री बस गिरने से 13 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा लापता..

यूरोप के लिए की थी ये भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने यूरोप के लिए भीषण गर्मी और सूखे की भविष्यवाणी की थी। बाबा वेंगा ने यह भी कहा था कि सूखे के परिणामस्वरूप कई शहर पानी की कमी से प्रभावित होंगे। ऐसा इस समय यूरोप में हो रहा है। न्यूज कॉर्प की रिपोर्ट पुर्तगाल ने अपने नागरिकों से अपने पानी के उपयोग को प्रतिबंधित करने के लिए कहा है और इटली वर्तमान में 1950 के दशक के बाद से सबसे खराब सूखे से गुजर रहा है। बाबा वेंगा ने 2022 के लिए जो 6 भविष्यवाणियां की थी, उनमें से 2 सच साबित होती दिख रही हैं।

यह भी पढ़ेंः महंगाई का कहर! पहले महंगाई डायन खाए जात थी, अब महंगाई पिशाच खाए जात है..

बाकी 4 भविष्यवाणियों को लेकर डर!
बाबा वेंगा ने 2022 के लिए 6 भविष्यवाणियां की थीं। दो भविष्यवाणियों के बारे में तो आपने ऊपर पढ़ा है। बाकी 4 में साइबेरिया से एक नया घातक वायरस, टिड्डियों का आक्रमण, वर्चुअल रियलिटी में बढ़ोतरी और एलियन के हमले की भविष्यवाणी शामिल हैं। टिड्डियों का आक्रमण तो पाकिस्तान, भारत समेत कई देशों ने पहले भी झेला है। वहीं वर्चुअल रियलिटी की बढ़ती तकनीक के बारे में भी हम देख रहे हैं। मेटावर्स की दुनिया में एक-दूसरे से दूर होते हुए भी महसूस करना इसी दिशा में तो अगला कदम है। बहरहाल एलियंस के हमले की भविष्यवाणी कुछ सशंकित कर रही है।

यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 18 July: इन 4 राशियों पर रहेगी महादेव की कृपा, जानें अपनी राशियों का हाल..

1996 में बाबा वेंगा का हुआ था निधन।
बता दें कि वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था और 1996 में उनका निधन हो गया। उनकी भविष्यवाणियां अभी भी हर साल सुर्खियां बटोरती हैं। बताया जाता है कि एक बवंडर के दौरान वह खो गईं थीं। जब वह मिली तो उनकी आंखें रेत और धूल से ढकी हुई थीं। उनका परिवारा काफी गरीब था और इलाज के लिए पैसा नहीं था। ऐसे में वेंगा ने अपनी दृष्टि खो दी। हालांकि अंधी होने के बावजूद उनको भविष्य देखने का गॉड गिफ्ट मिला। उन्होंने मरने से पहले भविष्यवाणी की थी कि यह दुनिया साल 5079 में खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंः सावधान रहेंः उत्तराखंड में 19-20 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट…

पहले भी सच हो चुकी हैं भविष्यवाणियां
हालांकि इससे पहले भी उनकी कई भविष्यवाणियां सच हुई हैं। वेंगा ने 1989 में कहा था कि 2001 में एक आतंकी हमले में अमेरिका के दो ‘स्टील बर्ड्स’ तबाह हो जाएंगे। कई लोगों ने इसे 9/11 के हमलों के संदर्भ के रूप में बताया। उनकी अन्य भविष्यवाणियों में 2004 की थाईलैंड सूनामी, बराक ओबामा का राष्ट्रपति बनना, सोवियत संघ का टूटना और पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी का एक होना शामिल है। 

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही महंगाई, पिछले 4 महीनों में सबसे ज्यादा जून में रही..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X