उत्तरकाशी : सिलक्यारा सुरंग के साथ एक और सुरंग में पानी का रिसाव बन रहा ग्रामीणों की परेशानी का कारण..

0
Water leakage increasing in tunnel in Mahargaon

Water leakage increasing in tunnel in Mahargaon : उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग के पास एक और सुरंग में धीरे धीरे बड़ रहा पानी का रिसाव ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। बता दे इस सुरंग से इतना पानी बह रहा कि इससे सिंचाई की नहर और जमीनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसको लेकर ग्रामीणों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं।

ये भी पढिए : हल्द्वानी : कूड़ा जलाने वालों पर पुलिस CCTV कैमरे की मदद से रखेगी नजर..

मनेरी भाली-2 परियोजना की सुरंग 16 किलोमीटर लंबी है | Water leakage increasing in tunnel in Mahargaon

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (UJVNL)का कहना है कि सुरंग के उपचार का काम लगातार जारी है। मनेरी भाली-2 परियोजना की सुरंग 16 किलोमीटर लंबी है। इस सुरंग से पानी जाता है, जिसके बाद धरासूं में बिजली का उत्पादन होता है। धरांसू बैंड के निकट महरगांव में सुरंग से दो साल पहले पानी का रिसाव शुरू हुआ था जो धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है।
UJVNL इसके उपचार पर अब तक करोड़ों खर्च कर चुका है, लेकिन रिसाव नियंत्रण में नहीं आ रहा है। महरगांव के प्रधान सुरेंद्रपाल का कहना है कि दो साल से यहां पानी का रिसाव काफी तेजी से बढ़ रहा रहा है। गांव वालों की सिंचाई नहर और करीब 10 नाली भूमि क्षतिग्रस्त हो गई है। जगह-जगह भू-कटाव हो रहा है।

ग्रामीण ने सुरंग का उपचार तत्काल कराने जाने की मांग उठाई है | Water leakage increasing in tunnel in Mahargaon

उन्होंने बताया कि सुरंग के ऊपर की ओर से महरगांव से 2 किमी दूर यह रिसाव हो रहा है। 304 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाले इस प्रोजेक्ट की सुरंग से भविष्य के नुकसान को लेकर ग्रामीण और अधिक आशंकित हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि इस सुरंग का उपचार तत्काल कराया जाए, ताकि उन्हें नुकसान से निजात मिल सके।
UJVNL का कहना है कि कभी कभी सुरंग से रिसाव हो सकता है। मनेरी भाली की सुरंग से रिसाव का लगातार उपचार किया जा रहा है। जिन ग्रामीणों को नुकसान हुआ, उन्हें मुआवजा भी दिया गया है। हमारे विशेषज्ञ इसके उपचार में जुटे हुए हैं। जल्द ही कोई नतीजा निकलेगा।

ये भी पढिए : उत्तराखंड के मिला नया कार्यवाहक डीजीपी.. जानिए कौन हैं IPS अभिनव कुमार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X